इस्तेमाल के बाद इधर-उधर फेंकने की समस्या नहीं होगी
ब्यूटी पार्लर में लड़कियों को दी जाएगी मुफ्त ट्रेनिंग
सम्यक न्यूज़, पटना
इनर व्हील क्लब ऑफ, पटना की ओर से शुक्रवार को इदिरापुरम में सेनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और सेनिटरी पैड डिस्ट्रायर मशीन स्थापित की गयी। विद्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में इसका उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूनम ठाकुर ने किया. समारोह की अध्यक्षता अमृता झा और सचिव श्रुति राम के नेतृत्व में किया गया।
पीडीसी सरिता प्रसाद ने बताया कि इस मशीन के लगने से लड़कियों को बहुत सुविधा होगी और नैपकिन इस्तेमाल के बाद इधर-उधर फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सीधे डिस्ट्रायर मशीन में डाल देना होगा. इससे गन्दगी भी नहीं फैलेगी और स्वास्थ्य पर भी कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा.
उन्होंने बताया कि पटना में चार और स्कूल जल्ला स्कूल राजकीय कन्या विद्यालय, गर्ल्स कालेज दानापुर कैंट और दो प्राइवेट स्कूल में सेनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और सेनिटरी पैड डिस्ट्रायर मशीन लगाए जाएंगे। बख्तियारपुर रोड पर इनर व्हील क्लाक टावर भी लगाया गया। वहीं जल्ला स्कूल राजकीय कन्या विद्यालय में लाईब्रेरी खोली गई है। दानापुर, खगौल में ई लर्निंग सेंटर, आशियाना दीघा में इनर व्हील नर्सरी की शुरुआत की गई है।
क्लब की चेयरमैन पूर्व अध्यक्षा संध्या सरकार ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत क्लब की अध्यक्ष और पर्यावरण क्लब की चेयरमैन पूर्व अध्यक्षा विभा चरण पहाड़ी, डिस्ट्रिक्ट पर्यावरण चेयरमैन पीडीसी गायत्री, आर्यानी, निकीता प्रसाद और कंचन कुमारी ने मिलकर की। महिलाओं को मुफ्त ट्रेनिंग देने और उन्हें सक्षम एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्यूटी पार्लर खोला गया है। ट्रेनिंग देने के बाद उन्हें जॉब भी उपलब्ध कराया जाएगा। क्लब कैंसर डायरेक्टर पास्ट प्रेसिडेंट शोभा सिंह ने बताया कि कैंसर पीड़ित बच्चों, औरतों और विशेष रूप से जरूरतमंदों के सहयोग के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की गई है। कैंसर प्रोजेक्ट में डाक्टर माला सिंह, रजनी सिन्हा, रेखा सिन्हा, विद्या शर्मा के साथ निकिता और कंचन भी कार्य कर रही है।