शक्तिधाम में पांच दिवसीय श्याम फाल्गुन महोत्सव 12 मार्च से

पहले दिन दादीजी होली मिलन , दूसरे दिन शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी निशान शोभा यात्रा

अखंड ज्योति पाठ एवं रात्रि जागरण 14 मार्च को

सम्यक न्यूज़, पटना

पांच दिवसीय श्याम फाल्गुन महोत्सव का भव्य आयोजन 12 मार्च से 18 मार्च के बीच शक्तिधाम, दादीजी मंदिर, बैंक रोड में किया जाएगा। बैंक रोड स्थित श्री शक्तिधाम सेवा न्यास आयोजन समिति की गुरुवार को संपन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसकी जानकारी न्यास के मुख्य संस्थापक अमर कुमार अग्रवाल ने दी.

इस पांच दिवसीय श्याम फाल्गुन महोत्सव में पहले दिन शनिवार 12 मार्च को दादीजी होली मिलन का भव्य आयोजन संध्या चार से साढ़े छः बजे के बीच होगा। 

महोत्सव के दूसरे दिन रविवार 13 मार्च  सुबह दस बजे से भव्य निशान (ध्वज) शोभा यात्रा निकाली जायगी। यह यात्रा पुष्प विहार अपार्टमेंट एक्जीविशन रोड से सुबह दस बजे निकल कर भट्टाचार्य रोड, पीरमुहानी, कदमकुआं, जहाजी कोठी, हथुआ मार्केट, बाकरगंज,गांधी मैदान, होटल मौर्या,  बिस्कोमान भवन होते हुए बैंक रोड स्थित शक्तिधाम मंदिर पहुंचेगी। इस शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में स्त्री – पुरुष हाथों में ध्वज लेकर बैंड बाजा के साथ चलेंगे . 

वहीं महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार 14 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक “अखण्ड ज्योति पाठ” श्रीमती मंजू जैन एवं पार्टी द्वारा किया जाएगा . इसी दिन रात्रि 9:30 बजे से सुबह पांच बजे तक “रात्रि जागरण” का आयोजन होगा।

पांच दिवसीय श्याम फाल्गुन महोत्सव के चौथे दिन मंगलवार 15 मार्च को सवामणी भण्डारा प्रसाद का वितरण दोपहर एक बजे से  होगा। श्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार 18 मार्च को संध्या पांच बजे से होली मिलन मनाया जाएगा।

मौके पर मुख्य संस्थापक अमर कुमार अग्रवाल , पी के अग्रवाल ,अध्यक्ष ओम प्रकाश पोद्दार, सचिव रमेश मोदी , महोत्सव संयोजक विकास चिरानिया, अक्षय अग्रवाल, नरेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

गुजरात के बब्बर शेर दहाड़ रहे हैं राजगीर की वादियों में

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?