अनदेखी लाइव, पटना : करहारा ग्राम में पिछले 10 वर्षों से लंबित अतिक्रमण विवाद का समाधान हो गया। यह मामला मूल रूप से स्वर्गीय रामदेव सिंह द्वारा अंचल अधिकारी को आवेदन देकर उठाया गया था, परंतु उचित कार्रवाई न होने के कारण मामला वर्षों तक लंबित रहा। रामदेव सिंह के निधन के बाद उनके पुत्र श्री दिगंबर सिंह ने न्याय के लिए पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट के निर्देश के अनुपालन में अंचल अधिकारी द्वारा अतिक्रमणकारियों, सिकंदर पासवान एवं दयाराम पासवान—को नोटिस दिया गया और निर्धारित तिथि तक भूमि खाली करने का अवसर भी प्रदान किया गया। इसके बावजूद संबंधित पक्षों ने जमीन खाली नहीं की। इसके बाद अंचल अधिकारी, मधेपुर थाना तथा भेजो थाना पुलिस बल के सहयोग से मौके पर पहुँचे और विवादित भूमि को अतिक्रमण-मुक्त कराया। लंबे समय से चल रहे राजनीतिक हस्तक्षेप और स्थानीय दबदबे के कारण कार्रवाई अटकी हुई थी, जिसे प्रशासन ने आज दृढ़ता से पूरा कराया। इस कार्रवाई से ग्रामवासियों ने राहत की सांस ली और न्याय दिलाने के लिए प्रशासन तथा न्यायालय का आभार व्यक्त किया।





