अनदेखी लाइव, पटना : मारवाड़ी हेल्थ सोसायटी ने अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का उत्कृष्ट निर्वाह करते हुए रविवार को निःशुल्क एचपीवी सर्वाइकल कैंसर बचाव हेतु वैक्सीन कैंप का सफल आयोजन मारवाड़ी हेल्थ सोसायटी परिसर राजेन्द्र नगर में किया। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष राधेश्याम बंसल ने बताया कि इसका उद्देश्य बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा प्रदान कराना है तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान गोयल ने बताया कि इस कैम्प में पहली खुराक ले चुकी 100 बच्चियों को दूसरी खुराक दी गई। इसके साथ ही अभियान को आगे बढ़ाते हुए 9 से 14 वर्ष की लगभग 40 नई बच्चियों को पहली खुराक भी प्रदान की गई। सभी लाभार्थी बच्चियों को नाश्ता का तथा उपस्थित परिजनों के लिए चाय-बिस्कुट की व्यवस्था की गई। मौके पर सचिव दिनेश अग्रवाल ने कहा कि “सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन अत्यंत आवश्यक है। हमारा प्रयास है कि समाज की हर बच्ची स्वस्थ भविष्य की ओर बढ़े।” अग्रवाल ने बताया कि यह कैंप बेंगलुरु साड़ी हाउस के चांडक परिवार के सहयोग से आयोजित किया गया। सोसाइटी द्वारा आयोजित यह कैम्प डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. उषा अग्रवाल, डॉ. चारू मोदी एवं डॉ. निमिषा अग्रवाल की देख-रेख में अत्यंत सुव्यवस्थित और सुरक्षित रूप से सम्पन्न हुआ। इस कैम्प को सफल बनाने में पूर्व अध्यक्ष रमेश गुप्ता, प्रशांत बंका, शम्भू अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल, अनिल रिटोलिया सहित अन्य सदस्य लगे हुए थे।





