अनदेखी लाइव, पटनाः केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ज्ञान भवन में आयोजित होने वाले मखाना महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। साथ ही कृषि विभाग की ओर से बापू सभागार एवं ज्ञान भवन में आयोजित होने वाले रबी कार्यशाला एवं कृषि सलाहकार संवाद कार्यक्रम में भी शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। इसके साथ ही वे ज्ञान भवन में पहुंचकर पौधारोपण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। दोपहर 1 से 2 बजे तक मखाना महोत्सव में शामिल होंगे, इसमें बिहार के ‘मखाना’ उत्पाद की वृद्धि और किसानों की आय वृद्धि पर बात करेंगे।
रबी कार्यशाला में किसानों को करेंगे संबोधित : शिवराज सिंह दोपहर ढाई बजे से बापू सभागार होने वाले रबी कार्यशाला एवं कृषि सलाहकार संवाद कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करेंगे। इसमें किसान कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) के सदस्य भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), नवाचार एवं कृषि योजनाओं पर चर्चा के साथ ही बिहार के किसानों की उत्पादकता बढ़ाने की विशेष रणनीतियों पर भी विभिन्न संवाद-सत्र एवं बैठकें होंगी।
