धूमधाम से मनाया गया अग्रसेन जयंति समारोह, समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

अनदेखी लाइव, पटना : बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन एवं अग्रसेन सेवा न्यास द्वारा रविवार को अग्रसेन भवन में अग्रसेन जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से किया गया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई। उद्घाटन सिक्किम एवं मेघालय के पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, अमर अग्रवाल, पी.के. अग्रवाल, डॉ. गीता जैन, अक्षय अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि महाराजा अग्रसेन प्राचीन भारत के महान समाज सुधारक एवं अग्रवाल समाज के आदि पुरुष माने जाते हैं। उन्होंने वैश्य समाज को संगठित कर “एक ईंट और एक रुपया” की अनूठी परंपरा की शुरुआत की थी, जिसके अंतर्गत हर परिवार किसी नए परिवार को बसाने में सहयोग करता था। इस मौके पर नितिन नवीन ने कहा कि महाराज अग्रसेन न्यायप्रिय, दयालु और परोपकारी शासक के रूप में विख्यात हुए। उनका जीवन सिद्धांत संपन्नता के साथ समाज सेवा था, जो आज भी अग्रवाल समाज सहित पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है। बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष अमर अग्रवाल ने कहा कि समारोह के दौरान समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पांच व्यक्तियों को “समाज रत्न सम्मान” प्रदान किया गया। साथ ही वर्ष भर नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों में सेवा देने वाले चिकित्सकों तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। मौके पर अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष पी.के. अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और समाज निरंतर सेवा एवं विकास के कार्यों में संलग्न है। कार्यक्रम का संचालन रमेश अग्रवाल ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन बिहार अग्रवाल महिला अध्यक्ष डॉ. गीता जैन ने की। कार्यक्रम में पटना मेयर सीता साहू ने भी अग्रसेन महाराज के बारे में बताया और अपना आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंत मे रंगीलो मारो ढोलना की धुन पर डांडिया की प्रस्तुति हुई। इसमे गीता जैन की अगुवाई में ज्योति अग्रवाल, रूबी सिन्हा, अनुपम जैन, सुनैना सिंह, मिनाक्षी अग्रवाल एवं अन्य के नेतृत्व में पचास से अधिक महिलाओं ने अपने डांडिया नृत्य से हॉल में मौजूद सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
एमपी जैन ने कहा कि इस अवसर पर डॉ. बी.के. अग्रवाल, अमर अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, सुभाष पटवारी, मुकेश जैन, हनुमान गोयल, गणेश खेतड़ीवाल, राकेश कुमार, राजकुमार अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment