बच्चों में खेल के विकास के लिए एक साथ काम करेंगे खेल प्राधिकरण और बिहार रेजिमेंटल सेंटर दानापुर

बच्चों में खेल के विकास के लिए एक साथ काम करेंगे खेल प्राधिकरण और बिहार रेजिमेंटल सेंटर दानापुर

  • अनदेखी लाइव, पटना : खेल में रुचि रखने वाले प्रदेश के बच्चों के लिए अच्छी खबर है। बिहार के बच्चों के खेल के विकास के लिए सिर्फ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ही नहीं बल्कि बिहार रेजिमेंटल सेंटर, दानापुर भी इस ओर काम करेगी। दोनों ने एक साथ काम करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत पहले हाकी और फुटबाल से शुरुआत होगी। जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के
    महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रन शंकरण ने बताया कि रेजिमेंटल सेंटर,दानापुर के कमांडेंट कर्नल तेजिंदर सिंह हुंदल और मेजर सतीश से मुलाकात और गहन चर्चा के बाद इस बात पर सहमति बनी है कि अभी हॉकी और फुटबॉल खेल विधा के साथ इस संयुक्त खेल विकास कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी और भविष्य में आवश्यकतानुसार और भी खेल इसमें शामिल किए जाएंगे ।

खेल की गुणवत्ता में होगा विकास : श्री शंकरण ने कहा कि यह प्रयास निश्चित रूप से बिहार के हॉकी और फुटबॉल खिलाडियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण और उत्साहवर्धक है और इससे उनकी खेल की गुणवत्ता और क्षमता में निःसंदेह सकारात्मक वृद्धि होगी। मीटिंग में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के उप निदेशक हिमांशु सिंह और बिहार हॉकी एसोसिएशन के सचिव राणा प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment