राधा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 27 गरीब मरीजों का निःशुल्क फेको विधि से मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति सुपौल के सौजन्य एवं बिहार के प्रसिद्ध फेको सर्जन एवं रेटिना विशेषज्ञ डा. शशि मोहनका द्वारा जांच शिविर में चयनित 27 लोगों के आंखों का सफल आपरेशन किया गया।
निर्धम एवं निस्सहाय ऐसे लोग फिर से अपनी आंखों से दुनिया देख सकेंगे। नव वर्ष के पहले सप्ताह में आरएसएम परिसर में आयोजित शिविर में ऐसे सैकड़ों लोगों की जांच पड़ताल की गई थी। समिति ऐसे सभी लोगों को पटना ले आई और सफल आपरेशन कराने के बाद वापस घर पहुंचाया। मौके पर डॉ मोहनका ने बताया कि मरीजों को देखने मे काफी अधिक कठिनाई हो रही थी। बुजुर्ग मरीजों ने डॉ मोहनका को इस नेक कार्य के लिए आशीर्वाद दिया। मौके पर ट्रस्ट के सचिव एम पी जैन ने बताया कि सभी मरीजों को दवा, खाना इत्यादि ट्रस्ट की तरफ से दिया गया। मौके पर बरखा मोहनका ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा लगातार गरीबों की सेवा के कार्य किये जा रहें हैं।