मकर संक्रांति के अवसर पर श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट ने स्कूल के जरूरतमंद बच्चों को दही-चूड़ा खिलाया

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट एवं प्रभु आहार ने सामाजिक सेवा के तहत बालक मध्य विद्यालय, अमलाटोला, चितकोहरा स्कूल में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों के बीच दही-चूड़ा वितरण का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के साथ त्यौहार की खुशियां साझा करना और उनकी सहायता करना था।

कार्यक्रम में करीब एक सौ से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया और स्वादिष्ट दही-चूड़ा, गुड़ और तिलकुट का आनंद लिया। इस अवसर पर कमिटी के सह संयोजक राकेश कुमार ने कहा कि “त्यौहार का असली आनंद तभी है जब हम इसे दूसरों के साथ साझा करें। यह हमारा प्रयास है कि इन बच्चों को भी त्योहार की खुशियां मिलें।” राकेश कुमार ने कहा कि भविष्य में
कमिटी द्वारा बच्चो को स्टेशनरी एवम अन्य जरूरत की सामग्री भी वितरित की जाएगी।
मौके पर प्रभु आहार के महासचिव मुकेश जैन ने इस बात पर जोर देकर कहा कि समाज के जरूरतमंद वर्गों की मदद करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। मौके पर एम पी जैन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?