शक्तिधाम दादी मंदिर में निर्वविरोध चुनाव सम्पन्न

शक्तिधाम स्थित अग्रसेन भवन में शक्तिधाम के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों का तीन वर्षों के लिए निर्वाचन हुआ। जिसमे सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव हुआ।
अग्रसेन सेवा न्यास के अध्यक्ष – अमर अग्रवाल, सचिव – निर्मल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष – दिगम्बर अग्रवाल अग्रवाल चैरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष- पी के अग्रवाल, सचिव – संतोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष – पवन भगत श्रीदादीजी सेवा समिति के अध्यक्ष – ओम पोद्दार, सचिव – रमेश मोदी, कोषाध्यक्ष – प्रदीप पंसारी एवं शक्तिधाम सेवा न्यास के अध्यक्ष – नथमल जालान, सचिव – अक्षय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष – राजकुमार खेमका सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शक्तिधाम द्वारा पूर्व में आयोजित किये जाने वाले सभी कार्यक्रमो के अतिरिक्त इस वर्ष से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया जाएगा। अमर अग्रवाल ने बताया कि वृद्धाश्रम निर्माण के लिए भी लोगों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। बैठक के बाद मकर संक्रान्ति के अवसर पर चूड़ा दही घेवर तिलकुट भोज का आयोजन किया गया सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?