इलेक्ट्रिक ट्रेड फेयर में दिखा अत्याधुनिक बिजली के उपकरण, इलेकन एक्सपो में उमड़ी दर्शकों की भीड़

बिहार इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स संगठन की ओर से आयोजित मिलर स्कूल में आयोजित इलेकन के तीसरे दिन विद्युत उपभोक्ता एवं विद्युत सामग्री विक्रेताओं की भीड़ देखी गई। इस प्रदर्शनी में आए लोग अपने पसंद के इलेक्ट्रिक सामग्री को देख रहे थे और उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे थे ।

इस संबंध में बिहार इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि एक्सपो में विभिन्न प्रकार के आधुनिक बिजली के उपकरण लोगों को बहुत पसंद आ रहे थे। प्रदर्शनी में अपने स्टाल पर मौजूद हैवेल्स के डिप्टी जेनेरल मैनेजर कमलेश कुमार ने बताया कि हैवेल्स के सोलर पैनल लगाकर बिजली की बचत हो रही है। पटना के पीएमसीएच अस्पताल में पूरा सोलर पैनल से बिजली की आपूर्ति की जाएगी। कलर्स कंपनी में विभिन्न प्रकार के रंगीन स्विच बोर्ड, पैनल बनाये गए हैं जिसे उपभोक्ता काफी पसंद कर रहे हैं। इस इलेक्ट्रिक प्रदर्शनी में एंकर पैनासोनिक, गोल्ड मेडल, किर्लोस्कर, ग्रेट व्हाइट, एलएनटी, हैवेल्स के विभिन्न उत्पाद उपभोक्ताओं को पसंद आ रहे हैं। जी 2 स्टाल पर आर्यमन मोटानी एवं नमन अग्रयाल द्वारा अहमदाबाद की जी 2 कंपनी द्वारा निर्मित घरेलू बिजली के सामानों को लोग पसंद कर रहे थे। एक्सपो चेयरमैन विशाल अग्रवाल ने बताया कि कल एक्सपो का आखिरी दिन है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?