पर्युषण पर्व की समाप्ति पर उपवास व्रत संपन्न

अनदेखी लाइव, पटना.

पर्युषण पर्व के पहले दिन से 10 दिनों  तक उपवास पर रहने वाली जैन समाज की सात महिलाओं ने शनिवार को अपना उपवास व्रत संपन्न किया। इनके पारना के समय समाज के सभी वर्ग के लोग उपस्थित थे। इस मौके पर जैन समाज के लोगों ने उनके प्रति श्रद्धा निवेदित की। इनको ओकाली पिलाकर व्रत तोड़ा गया। उसके बाद प्रसाद वितरण हुआ और समाज के लोगों ने उन्हें बधाई दी।

सुश्री प्राची छाबड़ा का उपवास व्रत सम्पन्न कराते श्रद्धालु

श्रद्धालु एम पी जैन ने बताया कि दशलक्षण में दस दिनों का कठिन उपवास व्रत रखने वाली समाज की सात महिलायें हैं .श्रीमती निशा जैन – इस वर्ष सातवाँ व्रत कर रही हैं  2. श्रीमती नीतू छाबड़ा – इस वर्ष छट्ठा व्रत कर रही हैं. 3. श्रीमती रूचि पांड्या, श्रीमती पायल गंगवाल, सुश्री प्राची छाबड़ा इस वर्ष पहली बार व्रत कर रही हैं.

मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद 67वीं बीपीएससी PT अब 30 सितम्बर को एक ही पाली में

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?