20 तक अपलोड होंगे अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड
अनदेखी लाइव, पटना.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुनः हस्तक्षेप के बाद 67वीं बीपीएससी PT परीक्षा की तारीख फिर बढ़ा दी गयी है. अब यह परीक्षा 30 सितंबर को एक ही पाली में होगी। समय होगा – दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक. इसके लिए प्रवेश पत्र 20 सितम्बर से डाउनलोड किये जा सकेंगे. एक दिन परीक्षा होने के कारण परसेंटाइल सिस्टम का झंझट ही नहीं रहेगा। इससे पूर्व बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और आयोग के नए अध्यक्ष अतुल प्रसाद के बीच वार्ता होने के बाद आयोग ने पुरानी प्रक्रिया से ही परीक्षा लेने के लिए 21 सितम्बर की तारीख तय की थी. इस बीच मुख्यमंत्री दिल्ली गए तो वहां उम्मीदवारों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें 21 सितम्बर ली जाने वाली 67वीं बीपीएससी PT परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग थी क्योंकि 16 से 25 सितम्बर तक संघ लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा है. सैकड़ों ऐसे उम्मीदवार हैं जो UPSCकी Mains के साथ-साथ बीपीएससी PT परीक्षा में भी शामिल होंगे. बहरहाल 30 सितंबर को 67वीं बीपीएससी PT परीक्षा सम्पन्न कराकर आयोग अपनी नाक बचाने में जी-जान से लगा है.
Chronology of 67th BPSC P.T Exam at a glance
08 मई 2022 – 67वीं बीपीएससी PT परीक्षा का पर्चा गया स्थित एक प्राइवेट कॉलेज से लीक, परीक्षा रद्द
20-22 सितम्बर – दो तारीखों पर परीक्षा होगी , परसेंटाइल सिस्टम लागू. परीक्षार्थियों के भारी विरोध. मुख्यमंत्री का हस्तक्षेप.
21 सितम्बर – एक ही दिन, एक पाली में पुराने नियमों से परीक्षा की तारीख तय. UPSC परीक्षार्थियों का भारी विरोध. पुनः
मुख्यमंत्री का हस्तक्षेप.
30 सितम्बर – नयी तारीख तय. अब ये परीक्षा हो जाये तो उम्मीदवारों की जान में जान आये.
दरअसल गत 8 मई को बीपीएससी PT रद्द होने के बाद से ही लगभग छह लाख उम्मीदवारों की परीक्षा लेने और प्रश्न-पत्र लीक होने के कलंक को धोने के लिए आयोग तनाव में था. नए अध्यक्ष अतुल प्रसाद पीटी 20 और 22 सितंबर को दो दिन आयोजित करने, रिजल्ट परसेंटाइल सिस्टम से घोषित करने, आरक्षण रोस्टर का पालन करने की जिद पर अड़े थे. अभ्यर्थी इस मनमाने और एकतरफ़ा निर्णय के विरोध में सड़कों पर उतर आये. पहले तो सोशल media पर खूब ट्रेंड चला. फिर पटना में जोरदार प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किया गया जिसमे दर्जनों घायल हो गए थे. पटना से लेकर (मुखर्जी नगर) दिल्ली और इलाहबाद तक उम्मीदवारों ने रात में ही कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शनकारियों का मनोबल बढ़ाया और आयोग को जमकर कोसा.
इधर आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों को 30 सितंबर को एक दिन एक पाली में ही परीक्षा आयोजित करने के लिए अतिरिक्त परीक्षा केंद्र की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा की तारीख बढ़ने से आयोग को गया जिला भी परीक्षा केंद्र के रूप में उपलब्ध होगा. पहले यहाँ के जिलाधिकारी ने पितृ पक्ष आयोजन को लेकर गया में परीक्षा केंद्र बनाने पर अपने हाथ खड़े कर दिए थे. 25 सितम्बर को पितृ पक्ष मेला समाप्त हो जाने के बाद गया जिला परीक्षा केंद्र के लिए उपलब्ध होगा. अब सारी जिम्मेदारी जिलाधिकारियों पर आ गयी है. इससे लाखों अभ्यर्थियों का तनाव दूर हो गया है. उनका जोरदार प्रदर्शन रंग लाया और आयोग को मनमाना फैसला बदलना पड़ा.
क्या होंगी चुनौतियां
लगभग 6.02 लाख अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किया है। सभी जिलों के लिए इतनी संख्या में परीक्षार्थियों के लिए केंद्र का चयन करना बड़ी चुनौती होगी। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ ही मजिस्ट्रेट की व्यवस्था भी करनी होगी। बीपीएससी ने निजी स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाने का निर्णय लिया है। इस बार प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र पर स्मार्ट डिजिटल लॉकर वाले स्टील बॉक्स में भेजे जाएंगे और सील कर इसे वापस लाया जाएगा। परीक्षा हॉल में ही अभ्यर्थियों के सामने इसे खोला जाएगा। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अभ्यर्थी आयोग के वेबसाइट पर अपनी उत्तर पुस्तिका के अंक देख सकेंगे।
20 तक अपलोड होंगे अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड
अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आयोग के वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा के दस दिन पहले यानी 20 सितंबर तक अपलोड होंगे। सभी डीएम से अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों की सूची आयोग कार्यालय भेजने के लिए कहा गया है।
ब्रह्मचर्य व्रत अनंत गुण भर देता है-गणिनी प्रमुख ज्ञानमती माताजी