श्री दादीजी सेवा समिति का स्थापना दिवस एवं गणेश पूजन धूमधाम से सम्पन्न

अनदेखी लाइव, पटना.

बैंक रोड स्थित श्री दादीजी मंदिर में आज श्री दादीजी सेवा समिति का 33वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया गया. इस अवसर पर श्री दादीजी मंदिर को आकर्षक ढंग से रोशनी एवं रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था. संयोग से आज ही गणेश चतुर्थी भी है. इस अवसर पर गणेशजी की श्रद्धापूर्वक पूजा की गयी तथा 51 किलो लड्डू का भोग चढ़ाया गया. आज के मुख्य यजमान संतोष अग्रवाल एवं सुनीता अग्रवाल ने पूजा अर्चना की. मौके पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों ने गणेश वंदना की. श्रद्धालु भक्ति में नाचते झूमते गा रहे थे-  

“गजानन कर दो बेड़ा पार , आज हम तुम्हे मनाते हैं ! तुम्हे मनाते हैं गजानन तुम्हे मनाते हैं !!”

“ जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा ! माता जाकी पार्वती पिता महादेवा !!”

 “ गाईये गणपति जगवंदन – शंकर सुवन भवानी के नंदन”

 इस मौके पर दादीजी सेवा समिति के मुख्य संस्थापक अमर कुमार अग्रवाल ने बताया कि 33 वर्ष पूर्व दादीजी सेवा समिति की स्थापना एक बहुत ही छोटे रूप में की गयी थी जो भक्तों के सहयोग से आज वटवृक्ष की तरह बढ़ गया है और समाज में सेवा का सराहनीय कार्य कर रहा है .

मौके पर महिला समिति की शकुंतला अग्रवाल, रेखा मोदी , सरिता बंका , सरिता चौधरी,  सरोज बंका, रेणु अग्रवाल  आदि ने मुख्य रूप से भजन संध्या में भाग लिया .

कार्यक्रम को सफल बनाने में अमर अग्रवाल, रमेश मोदी, अक्षय अग्रवाल, सूर्य नारायण, दिगम्बर अग्रवाल,शशि गोयल, परमानन्द मित्तल, निर्मल अग्रवाल, नरेन्द्र शर्मा सहित अन्य लोग लगे हुए थे.

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?