अनदेखी लाइव, पटना.
अग्रभारत फाउंडेशन द्वारा रविवार 28 अगस्त को अग्रसेन भवन, दादीजी मंदिर, बैंक रोड में प्रातः 10 बजे से तीन बजे वृहद हड्डी एवं चर्म रोग जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम की अंतिम तैयारी बैठक के बाद फाउंडेशन के संरक्षक गणेश खेतड़ीवाल ने दी. श्री खेतड़ीवाल ने बताया कि इस जांच शिविर का मुख्य उद्देश्य है लोगों में हड्डी एवं चर्म रोगों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना. इस तरह का यह तीसरा शिविर आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले दो शिविर महाराणा प्रताप भवन में आयोजित किए गए थे.
श्री खेतड़ीवाल ने बताया कि हड्डी रोग की जांच के लिए शिविर में एम्स दिल्ली के डॉ विवेक शंकर एवं दिल्ली सर गंगाराम के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ निपुण राणा अपनी सेवा देंगे। त्वचा रोग की जांच के लिए पीएमसीएच के डॉ विकास शंकर अपनी सेवा देंगें। शिविर में बीपी, शुगर, फिजियोथेरेपी, एक्सरे, के साथ हीं साथ पैथोलॉजी जांच की भी सुविधा उपलब्ध होगी।
खेतड़ीवाल ने बताया कि इस शिविर में पुराने एवं नए मरीज मिलाकर 300 से अधिक मरीजों के आने की संभावना है। मरीज अभी से अपना निबंधन करा रहे हैं। शिविर रविवार को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा जो दिन में तीन बजे तक चलेगा। बैठक में संरक्षक गणेश खेतड़ीवाल सहित रमेश अग्रवाल, सुरेन्द्र प्रसाद, आलोक स्वरूप, अनिल सर्राफ, अरुण कुमार, मयंक गोयल लक्ष्मी नारायण टेकरीवाल, गोपाल झुनझुनवाला, एवं गोपाल मित्तल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
दादीजी मंदिर में 26 अगस्त से होगी भादों बदी अमावस्या महोत्सव पूजा की धूम