शिक्षक अभ्यर्थी को पीटने वाले ADM के खिलाफ आज मिलेगी जांच रिपोर्ट

 दो सदस्यीय जाँच टीम ने अनेक CCTV फुटेज खंगाला   

अनदेखी लाइव, पटना.

सोमवार को डाकबंगला पर टीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान हाथ में तिरंगा लिए दरभंगा के एक युवक की पटना के एडीएम के.के. सिंह ने इतनी पिटाई कर दी थी कि वह बुरी तरह से घायल हो गया था। उस बर्बर पिटाई का जब वीडियो वायरल हुआ तो यह मामला सुर्खियों में आया। सोशल media और न्यूज़ चैनलों पर खबर प्रसारित होने के बाद सरकार हरकत में आई और डीएम ने दो सदस्यीय जाँच दल बनाकर बुधवार तक रिपोर्ट सौपने का निर्देश दिया. आज जाँच रिपोर्ट मिल जाएगी. उसके बाद ADM के खिलाफ कार्रवाई तय है.  

राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर सोमवार को एक टीईटी अभ्यर्थी द्वारा हाथ में तिरंगा लेकर प्रदर्शन करने के दौरान एडीएम द्वारा हुई पिटाई की जांच का जिम्मा डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने डीडीसी एवं पटना के सिटी एसपी (मध्य) की दो सदस्यीय टीम को दिया था. घटना के दूसरे दिन मंगलवार को डाकबंगला पर तैनात सभी मजिस्ट्रेट का बयान दर्ज किया गया. इसके बाद वहां के सीसीटीवी फुटेज देखे गए. जांच कमेटी ने आरोपित एडीएम विधि-व्यवस्था से भी उनका पक्ष लिया है। अधिकारियों का कहना है कि डाकबंगला पर प्रदर्शन के दौरान टीईटी अभ्यर्थियों ने पहले एडीएम के साथ धक्का-मुक्की की. उसके बाद एडीएम क्रोधित होकर उस युवक की पिटाई करने लगे। एडीएम का यह तर्क कितना सही है इसके सत्यापन के लिए डाकबंगला पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है।

इसके अलावा वहां तैनात जिला नियंत्रण कक्ष, अनुमंडल कार्यालय तथा कलेक्ट्रेट के कुछ मजिस्ट्रेट का भी बयान लिया जा रहा है। डीडीसी तनय सुल्तानिया ने बताया कि बुधवार को जांच पूरी हो जाएगी और रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।

देवेशचंद्र ठाकुर बने बिहार विधान परिषद के सभापति

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?