पटना। स्कूल और छात्र क्विज में शामिल होकर करोड़ों के पुरस्कार जीत सकते हैं। खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए फिट इंडिया क्विज 2022 के आयोजन की तैयारी है। इसमें शामिल होने के लिए 15 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए fitindia.nta.ac.in पर जाना होगा। आवेदन शुल्क 50 रुपये रखा गया है। पहले राउंड के लिए आवेदन स्कूल के माध्यम से होगा। पहले राउंड में 50 हजार से अधिक स्कूल के छात्र शामिल होंगे। हर स्कूल से दो छात्र का चयन किया जायेगा।
फिट इंडिया क्विज का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कर रही है। क्विज का आयोजन 13 भाषाओं मे होगा। हर राज्य से आठ से 32 स्कूलों का टॉप रैंक निकाला जाएगा। क्वालिफाई स्कूल फिर आगे राज्य स्तर पर शामिल होंगे। राज्य स्तर पर चार से 32 टीमों का चयन किया जायेगा। राज्य स्तर पर 11 राउंड होंगे।
स्कूल व छात्रों को मिलने वाली पुरस्कार राशि
विजेता स्कूल छात्र
राष्ट्रीय विजेता 25 लाख 2.5 लाख
द्वितीय विजेता 15 लाख 1.5 लाख
तृतीय विजेता 10 लाख 01 लाख
राज्य चैम्पियन 2.50 लाख 25 हजार
राज्य सेकेंड चैम्पियन 01 लाख 10 हजार
राज्य थर्ड चैम्पियन 50 हजार 05 हजार
स्टेट क्वालिफाई 15 हजार 02 हजार
(राशि रुपये में)