पटना। मोकामा और गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उप चुनाव में प्रचार के लिए सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जाएंगे। दोनों नेताओं की संयुक्त चुनावी सभा होगी। 27 अक्टूबर को दोनों नेता प्रचार में जा सकते हैं। मालूम हो कि उक्त दोनों ही क्षेत्र में राजद के उम्मीदवार महागठबंधन की और से मैदान में हैं।
महागठबंधन को मिला वीआईपी का समर्थन
उधर, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि भाजपा की नीतियों के खिलाफ उनकी पार्टी खड़ी है। दोनों सीटों पर महागठबंधन उम्मीदवार को ही जीत होगी। सहनी ने मतदाताओं के नाम एक पत्र भी जारी किया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि वह अपने समाज के हक और हुकूक के लिए राजनीति में आये हैं।
मोकामा चुनाव के लिए 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती
निष्पक्ष और भयरहित चुनाव के लिए मोकामा विधानसभा चुनाव में 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 सुपर सेक्टर मजिस्ट्रेट, 04 जोनल मजिस्ट्रेट, 02 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 05 स्टैटिक सर्विलांस टीम तथा 03 फ्लाइंग स्क्वॉयड की तैनाती की गई है। सभी मतदान केंद्र पर अर्द्धसैनिक बल भी रहेंगे। प्रलोभन या धमकाने आदि की सूचना देने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष (0612-22219234) व हेल्पलाइन नंबर 1950 पर सूचना दी जा सकती है।
तीन नवंबर को होना है मतदान
तीन नवंबर को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होगा।
