पटना। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत सरकार की ओर से पटना जिले के दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण देने की तैयारी है। इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। जिला प्रशासन की ओर से पटना जिले के प्रखंड मुख्यालयों पर 1 से 14 नवंबर तक कैंप लगाने की तैयारी चलेगी। इसके लिए तैयारियां जारी हैं।
लाभ लेने के लिए यह जरूरी
राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता निश्चित किया है। इसे पूरा करने वाले व्यक्ति को ही योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए व्यक्ति को भारत का वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष और उससे अधिक आयु) होना जरूरी है। पहचान के लिए आधार कार्ड या अन्य घोषित दस्तावेज चाहिए। साथ ही जिला प्रशासन से निर्गत आर्थिक प्रमाणपत्र, बीपीएल राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, केंद्र या राज्य सरकार की किसी अन्य पेंशन योजना के तहत बीपीएल श्रेणी से संबंधित वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने का प्रमाणपत्र जरूरी है। बीपीएल श्रेणी के अलावा अन्य वरिष्ठ नागरिक जिनकी सभी श्रोतों से मासिक आय प्रतिमाह 15 हजार रुपये से कम है, इसके लिए वे राजस्व विभाग, सांसद, विधायक एवं ग्राम प्रधान की ओर से प्रदत आय प्रमाणपत्र लेकर आवेदन कर सकते हैं।
कहां, कब लगेगा कैंप
प्रखंड तिथि
दानापुर और फुलवारीशरीफ 01 नवंबर
मनेर और बिक्रम 02 नवंबर
पालीगंज और मसौढ़ी 03 नवंबर
पटना सदर 04 नवंबर
पुनपुन और संपतचक 05 नवंबर
बिहटा और नौबतपुर 07 नंवबर
धनरूआ और बेलछी 08 नंवबर
दनियावां और फतुहा 09 नवंबर
खुसरूपुर और दुल्हिन बाजार 10 नवंबर
बख्तियारपुर और अथमलगोला 11 नवंबर
घोसवरी और मोकामा 12 नंवबर
बाढ़ और पंडारक 14 नवंबर