देवेशचंद्र ठाकुर बने बिहार विधान परिषद के सभापति

महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में निर्विरोध निर्वाचित

अनदेखी लाइव, पटना.

जदयू नेता एवं तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद् के सदस्य देवेशचंद्र ठाकुर आज परिषद के निर्विरोध सभापति निर्वाचित हुए हैं. 69 वर्षीय श्री ठाकुर अब बिहार विधान परिषद के नये सभापति होंगे. अब तक बीजेपी के अवधेश नारायण सिंह कार्यकारी सभापति थे.

बिहार विधान परिषद सभापति के पद के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर देवेशचंद्र ठाकुर ने आज ही अपना नामांकन दाखिल किया था. उनके नामांकन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत महागठबंधन के अन्य बड़े नेता मौजूद थे.

बिहार विधान परिषद के सभापति के चुनाव को लेकर 25 अगस्त को विशेष बैठक आयोजित होनी थी, लेकिन विपक्ष की तरफ से किसी उम्मीदवार के नामांकन दाखिल नहीं करने के कारण महागठबंधन के उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. देवेशचंद्र ठाकुर बिहार से बाहर एक बड़े कारोबारी हैं, अपनी कंस्ट्रक्शन कम्पनी है. इन्होने वर्ष 2002 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था. वर्ष 2004 में वे जदयू में सम्मिलित हो गये. इसके बाद 2008 में वे जदयू प्रत्याशी के रूप में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीते. उसी वर्ष वे नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री बनाए गए वर्ष 2014 में वे पुन: निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीते. पुन: 2020 में जदयू प्रत्याशी के रूप में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतकर आए. इस तरह विधान परिषद में यह उनका चौथा कार्यकाल है. जल संसाधन तथा सूचना व जनसंपर्क मंत्री संजय झा के बाद सत्ता में महत्वपूर्ण पद पाने वाले देवेशचंद्र ठाकुर जदयू से दूसरे ब्राह्मण चेहरा हैं.

देवेशचंद्र ठाकुर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अवधेश नारायण सिंह से पदभार लेंगे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में भाजपा के अवधेश नारायण सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. हालांकि वो कार्यकारी सभापति थे. अब बिहार विधान परिषद को पूर्णकालीन सभापति का मिल गया है.

पटना में मेयर चुनाव से पहले ही पुरुष उम्मीदवार रेस से बाहर, लाखों का नुकसान

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?