पटना। कंकड़बाग स्थित द हमिंग बर्ड और ऋषिकुलम विद्याबोधि स्कूल में दिवाली उत्सव का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग के बच्चों ने इस अवसर पर डिजाइनर दीयों को सजाया।
वहीं सीनियर वर्ग के बच्चों ने दीयों को सजाने के साथ आकर्षक रंगोलियों को आकार दिया। प्ले ग्रुप के साथ ही कक्षा पांचवीं तक के बच्चों की कृतियों की सभी ने सराहना की और उनका उत्साह बढ़ाया। इसके साथ ही स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी अपनी कक्षाओं में दीपोत्सव के तहत रंगोलियों को आकार दिया। स्कूल की प्रिंसिपल अदिति ने बताया कि दीपोत्सव में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। ऐसे आयोजन से बच्चों में संस्कार जागृत होते हैं। कार्यक्रम में जूनियर सेक्शन की शिक्षिका शिल्पी, श्रुति, खुशबू, अंजलि और ऋषिकुलम विद्याबोधि की शिक्षिका रीता, सिंपल, नंदिनी और संगीता मौर्या ने भाग लिया।