अनदेखी लाइव, पटना.
समस्तीपुर में जीप से स्टंट दिखाने के दौरान हादसे का वीडियो सामने आया है। छह से ज्यादा युवक एक जीप पर बैठकर स्टंट दिखा रहे थे. तभी जीप पलटी और सभी एक-एक कर नीचे गिर गए। पास ही खड़ा उनका एक दोस्त इसका वीडियो बना रहा था जो अब सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक जीप के अंदर बैठे हैं तो कुछ जीप से बाहर की ओर लटके हैं। स्टंट किसी गार्डन में किया जा रहा था. जीप ने गार्डन का पहला चक्कर तो लगा लिया, लेकिन दूसरे चक्कर में जीप पलट गई और एक-एक कर सभी नीचे गिर पड़े।
वीडियो ताजपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर पेठिया का है। मंगलवार को ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अब कार्रवाई की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि युवकों की पहचान की जा रही है। वीडियो में दिख रहे युवकों के शराब के नशे में होने की भी बात की जा रही है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। समस्तीपुर के एसपी हृदय कांत ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है पूरे मामले की जांच के लिए ताजपुर पुलिस को कहा गया है।
युवक भोजपुरी गाने पर स्टंट दिखा रहे थे। तभी अचानक से गाड़ी पलट गई। गाड़ी पलटते ही 3-4 युवक तो उसके नीचे दब गए। इस दौरान भी भोजपुरी गाना बजता रहा। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने सभी को जीप के नीचे से बाहर निकाला इस तरह के स्टंट जानलेवा हो सकते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट्स के चक्कर में युवा कुछ भी कर रहे हैं। आए दिन इसकी वजह से हादसे हो रहे हैं।