पटना। रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) संस्था की ओर से चेन्नई में डायबिटीज पर शोध और उसकी जागरूकता पर आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया। इसमें बिहार समेत देश के सभी राज्यों की ओर से डायबिटीज पर किये कार्यों और शोध का स्टाल लगाकर प्रेजेंटेशन दिया। इसमें अखिल भारतीय स्तर पर बिहार को प्रथम पुरस्कार मिला। दूसरा स्थान कनार्टक और तीसरा स्थान केरल को मिला। इसमें बिहार की ओर से आरएसएसडीआई के राज्य सचिव डॉ. सुभाष कुमार ने भाग लिया और बिहार में किये गये कार्यों को दिखाया और बताया। बिहार की ओर से डॉ. अजय कुमार और डॉ. अतुल कुमार ने भी भाग लिया।