नगर निकाय चुनाव की तिथि सितम्बर में घोषित होगी
अनदेखी लाइव, पटना.
बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान अगले महीने किया जायेगा. बिहार में 248 नगर निकायों में आरक्षण की पुरानी पद्धति के अनुसार ही इस बार भी चुनाव होगा. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी प्रमंडलीय आयुक्त के साथ ही सभी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र जारी कर दिया गया है. इस बार जनता सीधे महापौर, उप महापौर, मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद का चुनाव करेगी.
राज्य के सबसे बड़े नगर निकाय पटना नगर निगम के महापौर पद पर सबकी नजर है. इस बार मेयर पद पर चुनाव न केवल जनता के वोट से होगा, बल्कि इस बार यह पद आरक्षित कोटे (महिलाओं के लिए सुरक्षित) में चला गया है. पटना मेयर का पद महिलाओ के लिए आरक्षित कर दिया गया है. ऐसे में चुनाव से पहले ही करीब एक दर्जन पुरुष उम्मीदवार रेस से बाहर हो गये हैं. पुरुषों को उम्मीद थी कि इस बार मेयर पद ओपन होगा, लेकिन आरक्षित होने के बाद वे लोग चुनावी रेस से ही बाहर हो गये हैं. प्रचार पर खर्च किये गए लाखों रुपये का नुकसान हुआ सो अलग. अब डिप्टी मेयर के पद को लेकर भी चर्चा है कि उसे भी आरक्षित किया जा सकता है. वैसे पुरुष उम्मीदवारों को उम्मीद थी कि आरक्षण का रोस्टर इस बार बदलेगा. इसी उम्मीद पर पुरुष प्रत्याशी चुनाव की तैयारी बहुत जोर-शोर से कर रहे थे. राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि दो बार के लिए आरक्षण रोस्टर बनाया गया है. पटना नगर निगम क्षेत्र में आरक्षण रोस्टर में बदलाव के बाद सिर्फ एक बार चुनाव हुआ है. ऐसे में इस बार रोस्टर को बदलने का कोई विचार नहीं है.
जनता दल यूनाइटेड के कमल नोपानी को उम्मीद थी कि इस बार महापौर के आरक्षण रोस्टर में बदलाव होगा. वो चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. ACUPRESSURE SPECIALIST डॉ. अजय प्रकाश, जदयू के बिट्टू सिंह भी रेस में शामिल थे. कई और राजनेता महापौर बनने की रेस में आगे चल रहे थे. मौर्या लोक शॉप एसोसिएशन के राजेश कुमार उर्फ डब्लू भी चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे थे. इन लोगों ने तो अपने स्टार पर बस, ऑटो रिक्शा, E रिक्शा पर पोस्टर साटकर अपना चेहरा प्रचारित करने में पूरा जोर लगा रखा था. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से स्थिति स्पष्ट करने के बाद इन जैसे भावी प्रत्याौशियों की उम्मीदें धरी की धरी रह गईं.
मेयर पद के लिए महिला उम्मीदवार में अब तक निवर्तमान महापौर सीता साहू के अलावा उपमहापौर रजनी देवी ने भी चुनाव लड़ने का मन बनाया है. इन दोनों के अलावा कुछ और महिलाओं के नामों की चर्चा चल रही है. चुनाव में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के बाद अब उन महिलाओं के भी आगे आने की संभावना जिनके पति चुनाव में उम्मीदवार बनने की तैयारी कर रहे थे. सितंबर में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. दूसरी तरफ उपमहापौर पद की दौड़ में अब तक कोई उम्मीदवार आगे नहीं दिख रहा है. सबकी निगाहें महापौर के पद पर ही टिकी हुई हैं.