गुस्साये लोगों ने स्कूल बस में लगायी आग
गया में सोमवार को एक हादसे में स्कूल बस पर चढ़ने के दौरान एक छात्र की कुचल कर मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने पहले तो जमकर हंगामा किया फिर उस बस में आग लगा दी. इस दारौन बस में सवार एक अन्य छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद चालक फरार बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गया के मानपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित शिकहर गांव के पास आज सुबह स्कूल बस से कुचलकर एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और बस में आग लगा दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार बुनियादगंज थाना क्षेत्र में प्रज्ञा भारती स्कूल संचालित है. इस विद्यालय में पढ़ने वाला छात्र मयंक कुमार स्कूल जाने को निकला था. स्कूल बस में वह चढ़ा, लेकिन गेट खुला रहने के कारण वह बस से नीचे गिर गया. तभी हड़बड़ी में ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ा दी. इसके बाद बच्चा बस की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. इसके बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया. लोगों का कहना है कि बस चालक और खलासी की लापरवाही के कारण यह ह्रदयविदारक घटना घटी. छात्र की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने बस में से बच्चों को उतार कर उसे आग के हवाले कर दिया. बस धू-धू कर जलने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं आक्रोशित लोग हंगामा कर रहे हैं. मृत छात्र मयंक कुमार सिकहर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
15 अगस्त को भी हो चुकी है दुर्घटना
इसी तरह की एक दर्दनाक घटना 15 अगस्त को गया के कैंट रोड स्थित डी.ए.वी पब्लिक स्कूल में हो चुकी है. उस दिन स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद एक छात्रा घर जाने के लिये बस का इंतज़ार कर रही थी. चालक बस को बैक कर रहा था. इसी दरम्यान वो बच्ची बस के नीचे आ गयी और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. स्कूल प्रबंधन और चालक की लापरवाही से आक्रोशित लोगों ने खूब हंगामा किया. बाद में पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. मामले की जाँच जारी है.
फरवरी में भी स्कूल में ही संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्र की मौत हो गयी थी.
जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, गया के छात्र कृष्ण प्रकाश की गत 16 फरवरी को स्कूल परिक्षेत्र में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी. इससे आक्रोशित उसके परिजनों एवं कारोबारी संगठनों ने इसे जघन्य हत्या बताते हुए इसकी सी.बी.आई जाँच की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ FIR भी दर्ज नहीं की. इस दुखद घटना से मर्माहत एवं आक्रोशित परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और विशेषकर शिक्षक शुभेंदु पर छात्र के साथ शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना और उसके के साथ निर्ममता के साथ पेश आने का आरोप लगाया. अखिल भारतीय नारनौलिय अग्रवाल महासभा ने पटना के कारगिल चौक पर कैंडल मार्च निकालकर मृत छात्र को श्रद्धांजलि दी. मार्च में शामिल लोगों ने एक स्वर से मामले की सी.बी.आई से जाँच कराने की मांग थी. छात्र कृष्ण प्रकाश गया के दवा व्यवसायी का पुत्र था और स्कूल की आठवीं कक्षा का छात्र था. परिजनों का आरोप है कि स्कूल परिक्षेत्र में ही शिक्षक द्वारा पिटाई से छात्र को गहरी अंदरूनी चोट लगी थी. स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से छात्र का समय पर इलाज नहीं कराया गया और उसकी जान चली गयी. प्रशासन इसे हलके में ले रहा है
महासभा के पटना के अध्यक्ष अजीत अग्रवाल एवं शेरघाटी की विधायक मंजू अग्रवाल समेत उद्योग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमल नोपानी, पूर्व वार्ड पार्षद सुषमा साहू , लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सचिव रणजीत अग्रवाल, राजेश अग्रवाल , सुनील अग्रवाल , मुकेश अग्रवाल , चिंटू अग्रवाल , संतोष अग्रवाल, श्रीमती सुधा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल , रेणू अग्रवाल , संगीता अग्रवाल आदि ने इस दुखद घटना की निंदा करते हुए कहा था कि गया जिला प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस क़ानूनी कार्रवाई नहीं की गयी. इससे पदाधिकारियों का स्कूल प्रबंधन के साथ मिलीभगत का शक गहराता जा रहा है.