लायंस क्लब “अस्तित्व” एवं “सीताराम प्रणामी ट्रस्ट” द्वारा राष्ट्रीय ध्वज वितरित

आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ समारोहपूर्वक मनाने के लिए जागरूक किया

सम्यक न्यूज़, पटना.

आज लायंस पाटलिपुत्र “अस्तित्व” एवं “शुगादेवी सीताराम प्रणामी ट्रस्ट” क्लब के सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस की 75 वर्षगांठ समारोहपूर्वक मनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज वितरित कर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया. क्लब की अध्यक्ष रेणु अग्रवाल ने बताया कि बन्दर बगीचा एरिया में घरों तथा दुकानों में झंडा वितरित कर लोगों से इसे 13 से 15 अगस्त तक फहराने का आग्रह किया.

लायंस क्लब “अस्तित्व” द्वारा पृथ्वी दिवस के अवसर पर क्रिस फार्म में फलदार पौधे नींबू, फालसा, पपीता आदि के पौधे भी लगाए गए। कार्यक्रम में अध्यक्ष रेणु अग्रवाल, सदस्य प्रीति कश्यप, अलका मित्तल, इला मित्तल, सोनल अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, शशांक अग्रवाल सहित अन्य लोगों की सक्रिय भागीदारी रही.

दूसरी ओर  “शुगादेवी सीताराम प्रणामी ट्रस्ट” द्वारा बोरिंग रोड चौराहा पर राष्ट्रीय ध्वज वितरित कर लोगों को जागरूक किया गया. ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित राज अकेला ने लोगों को बताया कि भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ पर सभी अपने अपने घरों पर तीन दिनों तक भारतीय ध्वज लगाएं।

लायंस क्लब “अस्तित्व” द्वारा पृथ्वी दिवस के अवसर पर क्रिस फार्म में पौधारोपण

आज के कार्यक्रम में विकास अग्रवाल, ललित अग्रवाल,  शोभित अग्रवाल, शत्रुघन कुमार, राजेश कुमार, अंकित कुमार, राहुल कुमार, विजय मांझी सहित अन्य सदस्य सक्रिय रहे.

बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो- चिराग पासवान

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?