न्यू बहादुरपुर के श्मेंरी बाला जी नेत्रालय भी होगा गरीबों की आंखों का नि:शुल्क इलाज
पटना।आज माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर राधा देवी मोहनका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से श्री बालाजी नेत्रालय की दूसरी शाखा का शुभारंभ बाजार समिति, न्यू बहादुरपुर में किया। मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा की गरीबों की सेवा हीं मानव सेवा है. उपमुख्यमंत्री महोदय ने कहा कि इस नेत्रालय में गरीब मरीजों के आँखों की जांच और मोतियाबिंद आपरेशन नि:शुल्क किये जायेंगे. उपमुख्यमंत्री महोदय ने कहा कि डॉ मोहनका द्वारा गरीब मरीजों कीनिःशुल्क जांच एवं आपरेशन पहले से हीं किया जा रहा है जो अब इस नए अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधा के साथ किया जाएगा.

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने श्री बालाजी नेत्रालय की दूसरी शाखा का फीता काटकर उदघाटन करते कहा कि इस नए नेत्रालय में गरीब मरीजों का अच्छी तरह से इलाज किया जाएगा. आज के उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल, पूर्व अतिरिक्त सॉलिशिटर जनरल एसडी संजय, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के कॉर्डियक सर्जन डॉ. दिनेश चंद्रा, पद्श्री विमल जैन एवं बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष महेश जालान भी शामिल शामिल थे.
मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं श्री बालाजी नेत्रालय के निदेशक डॉ. शशि मोहनका ने बताया कि यहां पर गरीबों को नि:शुल्क आंख की बीमारियों से जुड़ी अत्याधिक सुविधाएं दी जाएंगी। इसके साथ ही मोतियाबिंद का ऑपरेशन, दवा और चश्मा भी नि:शुल्क दिया जाएगा। डॉ मोहनका ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से ट्रस्ट द्वारा श्री बालाजी नेत्रालय में पिछले कुछ सालों में अबतक करीब 4000 से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जा चूका है। इसके साथ ही लगभग 25 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज और परामर्श भी दिया जा चुका हैं।

मौके पर ट्रस्ट के सचिव एम पी जैन ने बताया की ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक माह के चौथे रविवार को मरीजों के आँखों की निःशुल्क जांच की जाती है.
आज के इस उद्घाटन समारोह में विधान पार्षद ललन सर्राफ,रामलाल खेतान, रमेश गुप्ता, राधेश्याम बंसल, गणेश खेतरीवाल, महावीर अग्रवाल, डॉ बी के अग्रवाल, डॉ अरविंद, अमर अग्रवाल, बिनोद तोदी, कमल नोपानी, मुकेश जैन, इशान जैन, निर्मल अग्रवाल, अनिल गुप्ता, सीताराम बंका सहित सैकड़ों की संख्या में शहर के गणमान्य उपस्थित थे.
अंत में धन्यवाद्ज्ञापन ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बिनोद अग्रवाल ने किया.





