राधा देवी मोहनका मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की पहल
पटना स्थित राधा देवी मोहनका मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट* द्वारा आज 10 गरीबो का फेकों विधि से मोतियाबिंद का ऑपरेशन निःशुल्क किया गया। सभी ऑपरेशन नाला रोड स्थित श्री बालाजी नेत्रालय में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शशि मोहनका द्वारा किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ शशि मोहनका ने बताया कि मरीजों की आंखों का मोतियाबिंद काफी अधिक बढ़ा हुआ था जिससे उन्हें देखने मे काफी कठिनाई हो रही थी और उनकी आँखों का ऑपरेशन जरूरी था।
मौके पर ट्रस्ट के सचिव एम पी जैन ने कहा कि सभी मरीज पटना एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं। कोरोना महामारी के कारण इनलोगों का व्यवसाय बंद होने के कारण ये गंभीर आर्थिक तंगी से ये जूझ रहे थे।
इस मौके पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बिनोद अग्रवाल ने बताया कि जिन 15 लोगों का मोतियाबिंद का आपरेशन किया गया उन सभी को आपरेशन के बाद दवा एवं चश्मा भी निःशुल्क दिया गया। श्री अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा हर महीने के चौथे रविवार को आंखों की निःशुल्क जांच श्री बालाजी नेत्रालय में कराई जाती है। मौके पर इंजीनियर अनिल गुप्ता, अनिल गोयनका, विवेक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
आचार्यश्री चंदना जी को पद्मश्री विश्व कल्याण के विचार को सम्मान





