बैंक ऑफ़ बड़ौदा प्रबंधन के खिलाफ इम्पलाईज संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

पटना- सम्यक न्यूज़ –  बिहार स्टेट बैंक ऑफ बड़ौदा इम्पलाईज यूनियन पटना के महासचिव  संजय कुमार ने बताया कि ऑल इंडिया बैंक ऑफ बडौदा इम्पलाईज कॉओर्डिनेशन कमिटि, ऑल इंडिया बैंक ऑफ बडौदा इम्पलाईज फेडरेशन, ऑल इंडिया काउन्सिल ऑफ बैंक ऑफ बडौदा इम्पलाईज एसोसियशन और बैंक ऑफ बड़ौदा इम्पलाईज संघ के संयुक्त तत्वावधान में यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक ऑफ बडौदा यूनियन के आह्वान पर बैंक ऑफ बडौदा प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जायेगा. यह धरना प्रदर्शन शुकवार 20 मई को पूरे दिन अंचल कार्यालय बैंक ऑफ बड़ौदा,  टाटा मोर्टस भवन, बोरिंग कैनाल रोड, पटना के सामने होगा.  संजय कुमार ने बताया कि साथ हीं संध्याकाल में कार्यालय अवधि के बाद एक वृहद प्रदर्शन भी संपन्न किया जायेगा. यह प्रदर्शन सुबह प्रातः 09:30 से आरम्भ होकर सांय 05:30 बजे तक चलेगा. यह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन बैंक के अह्सयोगात्म्क रवैये के कारण किया जा रहा है.

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment