सम्यक न्यूज़, पटना.
राजधानी पटना में एक ह्रदयविदारक घटनाक्रम में गुरुवार को पति ने पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। आज दोपहर यह हैरतअंगेज़ वारदात गर्दनीबाग थाना के पुलिस कालोनी में आईपीएस अफसर नसीम अहमद के घर के पास हुई. बेगूसराय के रहने वाले राजीव कुमार ने पहले अपनी बेटी और इसके बाद पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। मर्डर के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. बताया जा रहा है कि राजीव आज बेगूसराय से पटना पहुंचा. पीछे से उसकी पत्नी भी मायके से अपनी माँ और बेटी के साथ आ रही थी. पूरी प्लानिंग के साथ वह पुलिस कॉलोनी मोड़ से कुछ आगे तीनों के आने का इंतज़ार करने लगा. तीनों पुलिस कालोनी मोड़ से पैदल अपने किराए के मकान की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान पहले से घात लगाए राजीव ने अपनी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। इस खौफनाक हादसे की मूक गवाह रही सास भरी सदमे में है. सीसीटीवी फुटेज में हत्या की रिकॉर्डिंग से साफ पता चलता है कि सिर्फ और सिर्फ हत्या के खतरनाक इरादे से ही राजीव ने सुनियोजित तरीके से पूरी साजिश रची.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों खुद घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि वारदात के कारणों को लेकर जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक राजीव कुमार की पहली पत्नी का निधन हो गया था। राजीव को पहली पत्नी से एक बेटी भी थी। पत्नी की मौत के बाद लोगों के समझाने के बाद राजीव ने अपनी साली शशि प्रभा से शादी की थी। लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे। आपसी विवाद के परेशान होकर दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक लेने के बाद शशि प्रभा बेटी के साथ पटना के पुलिस कालोनी में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के मकान में किराए पर रहती थी। शशि प्रभा सचिवालय में काम करती थी और ऐसा बताया जा रहा है किर राजीव से तलाक के बाद शशि प्रभा की दूसरी शादी किसी लड़के से तय हो गई थी। राजीव अपनी बेटी को अपने साथ रखना चाहता था। लेकिन बेटी राजीव के व्यवहार की वजह से उससे दूर भागती थी और अपनी दूसरी मां के साथ ही रहना चाहती थी। इसी पारिवारिक कलह, क्लेश ने तीन जिंदगियां समाप्त कर दी. पुलिस इस ब्लाइंड केस में छान -बीन कर रही है.
पटना में पहली बार मिला ओमिक्रोन का नया वैरिएंट बीए.12





