भगवान महावीर की जन्म भूमि बासो कुंड, वैशाली (बिहार) के मंदिर जी प्रांगण में 21 फीट उतंग भगवान महावीर मान स्तंभ की आधारशिला दिनांक तीन अप्रैल, दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे रखी जाएगी। इस अवसर पर देशभर के जैन श्र्द्धालु इस शुभ और ऐतिहासिक कार्य के साक्षी बनेंगे।यह मानस्तंभ 51 फीट ऊंचा होगा।
मंदिर जी में प्रवेश समर्पण, श्रद्धा, आस्था के भावों को लेकर करना चाहिए। अपने अहंकार, मान, कषाय आदि को मंदिर के बाहर छोड़कर मंदिर में प्रवेश करना चाहिए। जिनेन्द्र महिमा दर्शाने का भी एक माध्यम मानस्तम्भ होता है और जो लोग किसी कारणवश मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाते है वे मानस्तम्भ को देखकर परमात्मा के दर्शन का लाभ लेते हैं।

इस शुभ कार्यक्रम के प्रतिष्ठाचार्य अशोक गोयल शास्त्री (दिल्ली) ने श्रद्धालुओं को इस मानस्तंभ की नींव में एक ईंट रखकर पुण्य का लाभ पाने के लिए आमंत्रित किया है। इस शुभ कार्य के आयोजकों में राजकुमार जैन, अध्यक्ष, मुकेश कुमार जैन, कार्याध्यक्ष, सतीश चंद्र जैन (महामंत्री), राकेश कुमार जैन (कोषाध्यक्ष एवं निर्माण), नरेश जैन, कामधेनु, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश जैन (निर्माण अध्यक्ष), राजेंद्र जैन, (संघपति), मंत्री, मंदिर-व्यवस्था, सरिता जैन (दिल्ली), सह- मंत्री, मंदिर व्यवस्था, सुरेंद्र गंगवाल, पटना, सह-मंत्री, अर्थव्यवस्था, रविंद्र जैन, (मुजफ्फरपुर), सह-मंत्री, अर्थव्यवस्था शामिल हैं।
श्री दादी जी मंदिर में नवरात्र में सिंघारा, गणगौर पूजा
