पटना। अपना खुद का उद्यम शुरू करने वालों के लिए खुशखबरी है। उन्हें सरकार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं स्टार्टअप योजना 10 लाख रुपये तक सहायता मुहैया कराएगी। दोनों योजनाओं के लिए गुरुवार से आवेदन शुरू हो गया। उद्योग विभाग की वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in/ पर जा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं31 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।
उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौण्डरिक ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में निर्धारित ट्रेड के तहत नए उद्यम शुरू करने के लिए दस लाख तक की सहायता दी जाएगी। इसमें पांच लाख बतौर ऋण एवं पांच लाख अनुदान के रूप में दिए जाएंगे। वहीं, स्टार्टअप योजना के तहत नए आइडिया के साथ उद्यम शुरू करने वालों को दस लाख रुपये तक का सीड फंड उपलब्ध कराया जाएगा।
श्री पौण्डरिक ने बताया कि बिना चालू खाता (करेंट एकाउंट ) के भी मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है। युवा उद्यमी आवेदन में बचत खाता की जानकारी दे सकते हैं। आवेदन स्वीकृत होने के बाद चालू खाता की जरूरत होगी। बताया कि 12वीं उत्तीर्ण 18 से 50 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में अबतक करीब 16 हजार उद्यमियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गयी है। वहीं, स्टार्टअप योजना के लिए उन्होंने परंपरागत उद्योग से अलग नए आइडिया के साथ आवेदन करने की अपील की।
8000 आवेदनों का होगा चयन
श्री पौण्डरिक ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 8 हजार आवेदनों को स्वीकृत किया जाएगा। इनमें अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, महिलाओं व अन्य वर्ग से 2-2 हजार आवेदनों को मंजूरी प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री उद्यमी व स्टार्टप योजना के लिए आवेदन शुरू, जानें कहा करना है आवेदन
- undekhilive
- December 2, 2022
- 1:55 am