अपनी मां की लंबी उम्र के लिए तीन साल से करवा चौथ का निर्जला व्रत रखते हैं नौ वर्षीय वेदांश

वर्षों से परंपरा है की कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि को सुहागन अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। मगर एक करवा चौथ व्रत ऐसा भी देखने को मिला है जब एक पुत्र अपनी मां की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत निर्जला रखता हो। इस बात को सच कर दिखा रहे हैं राजधानी के गोपाल कृष्ण झुनझुनवाला के पौत्र एवं शशांक झुनझुनवाला व रीतिका देवी के नौ वर्षीय पुत्र वेदांश झुनझुनवाला। वेदांश जब 6 साल के थे तब उन्होंने अपनी मां रीतिका देवी से पूछा कि वह करवा चौथ का व्रत क्यों करती हैं तब उनकी मां ने बताया कि यह व्रत उनके पिता की लंबी आयु के लिए करतीं हैं। तब वेदांश ने मां से पूछा कि आपके लिए व्रत कौन रखता है तो मां का जवाब मिला कोई नहीं। उसके बाद से ही वेदांश झुनझुनवाला अपनी मां रीतिका देवी की लंबी उम्र की कामना लिए निर्जला व्रत लगातार तीसरी बार रखते आ रहे हैं। लोग इस श्रवण कुमार जैसे पुत्र के इस तप की सराहना कर रहे हैं।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment