ईमानदार रिक्शा चालक ने पुलिस को सौंप दिया 25 लाख रुपये से भरा बैग…पढ़िए क्या है पूरा मामला

एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मोदीनगर निवासी ई-रिक्शा चालक आस मोहम्मद ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। 25 लाख रुपये से भरा बैग पुलिस को सौंप कर वह पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह रिक्शा चालक आस मोहम्मद को एक लावरिश बैग तिबड़ा मार्ग स्थित रजवाहे के पास मिला था। बैग में पांच-पांच सौ की गड्डी भरी थी। जिसने भी इस घटनाक्रम को सुना रिक्शा चालक की ईमानदारी को सलाम किया। पुलिस ने आस मोहम्मद को सम्मानित किया है।

मोदीनगर की किदवईनगर कॉलोनी निवासी आस मोहम्मद अपनी पत्नी हनीफा और तीन पुत्रों और एक पुत्री के साथ रहते हैं। आस मोहम्मद ई-रिक्शा चलाकर परिवार पालते हैं। वह अधिकत माल ढुलाई का कार्य करते हैं। बताया गया कि मंगलवार सुबह आस मोहम्मद सामान पहुंचाकर गांव तिबड़ा के समीप गढ़ी गदाना से लौट रहे थे। जैसे ही वह तिबड़ा मार्ग स्थित रजवाहे के समीप पहुंचे उन्हें एक लावारिश बैग दिखा। बैग देखकर वह रुक गए और वहां खड़े होकर काफी देर तक बैग मालिक की बाट जोहते रहे। मगर बहुत देर बाद भी जब वहां कोई नहीं पहुंचा तो उन्होंने बैग चेक किया, बैग में पांच-पांच सौ नोट थे। उन्होंने भतीजे सरफराज को इसके बारे में बताया। इसके बाद दोनों ने थाने पहुंचकर नोटों से भरा बैग पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

नोट गिनने के लिए मशीन का सहारा
आस मोहम्मद ने बैग थाने में मौजूद एसएसआई के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। एसएसआई ने तत्काल मामले की सूचना एसएचओ को दी। पुलिसकर्मियों ने नोटों के बंडल चेक किया तो काफी रकम लगी। इसके बाद पुलिसकर्मी ने रकम जानने के लिए बैग को बैंक ले गए। वहां बैंक कर्मियों ने मशीन की मदद से नोटों को गिना।

अपनी ईमानदारी से मोदीनगर के हीरो बने आस
25 लाख रुपये से भरा बैग पुलिस को सौंप कर ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले आस मोहम्मद मोदीनगर के हीरो बन गए। मंगलवार सुबह तक एक आम रिक्शा चालक से वह मंगलवार दोपहर तक वह खास बन गए। क्या रेहड़ी पटरी वाले क्या प्रतिष्ठित कारोबारी, माजरा पता लगने पर सबने आस मोहम्मद की ईमानदारी की जमकर तारीफ की। घटना से आस मोहम्मद लोगों के हीरो बन गए और ईमानदारी का जीता जागता उदाहरण भी। लोग एक दूसरे से उनकी ईमानदारी की मिसाल बताकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहें है।

25 लाख का मालिक नहीं आया
मंगलवार सुबह तिबड़ा रजवाहे के समीप जंगल में मिले लावारिश बैग में 25 लाख रुपये की नकदी बरामद होने की सूचना लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी रही। सोशल मीडिया पर दिनभर लोग घटना को शेयर करते रहे। पूरा दिन घटना सोशल मीडिया की सुर्खिया बनी रही। मगर मोटी रकम को कोई दावेदार सामने नहीं आया। इसे लेकर भी तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार ने बताया कि आस मोहम्मद द्वारा पुलिस को सौपें गए बैग में करीब 25 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है। उनकी ईमानदारी के लिए आस मोहम्मद को सम्मानित किया। कहा कि लोगों को आस मोहम्मद से प्रेरणा लेनी चाहिए।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?