´पटना। श्याम बाबा जन्मोत्सव पर शक्तिधाम दादीजी मंदिर में शनिवार को अखंड कीर्तन पाठ का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने बताया कि श्याम बाबा का जन्म हिन्दू माह कार्तिक में हुआ था। प्रत्येक वर्ष इस अवसर पर अखंड पाठ का आयोजन किया जाता है एवं जन्मोत्सव मनाया जाता है। मौके पर श्याम मंदिर की देसी और विदेशी फूलों से आकर्षक सजावट की गई थी। मौके पर अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। यह पाठ दोपहर तीन बजे तक चलता रहा।
माता एईलवती के अंगनिये में श्याम लियो अवतार,
माता एईलवती के धरती झूमे, अंबर झूमे, झूमे है संसार
धीरे से बोले बर्बरीक माता के कान में,
मैया भेज दे तू मुझे युद्ध के मैदान में।
भजन कीर्तन की समाप्ति के बाद सभी भक्तों के बीच फल एवं मिठाई का प्रसाद वितरित किया गया। इस भजन कीर्तन में महिला मंडल की शकुंतला अग्रवाल, चंदा पोद्दार, रेणु अग्रवाल, अनुसूइया खेतान, रेखा मोदी, सरिता बंका, प्रेमलता गोयल, इंदिरा खंडेलवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अमर अग्रवाल ने बताया कि रात्रि 9:30 बजे से प्रातः 4 बजे तक श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया जायेगा एवं रात्रि जागरण का आयोजन होगा। एमपी जैन ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में अमर कुमार अग्रवाल, पीके अग्रवाल, रमेश कुमार मोदी, निर्मल अग्रवाल, सूर्य नारायण, नरेन्द्र शर्मा, गोपाल शर्मा, गौरव शर्मा, विवेक शर्मा, शंकर शर्मा आदि की प्रमुख भूमिका रही।