पटना। राधादेवी मोहनका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संचालित श्री बालाजी नेत्रालय में सोमवार को 15 गरीब मरीजों के मोतियाबिंद का फेको विधि से निःशुल्क ऑपरेशन हुआ। मौके पर अग्रसेन सेवा न्यास के सचिव अमर अग्रवाल ने बताया कि सभी मरीजों का चयन न्यास की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में किया गया था। पैसों के अभाव के कारण ये मरीज अपनी आंखों का ऑपरेशन नही करा पा रहे थे। अग्रसेन सेवा न्यास और राधादेवी मोहनका चैरिटेबल के ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से इन मरीजों के आखों का ऑपरेशन कराया गया। अब ये फिर से दुनिया को बेहतर तरीके से देख पाएंगे।
इस मौके पर श्री बालाजी नेत्रालय के निदेशक डॉ. शशि मोहनका ने बताया कि इन सभी मरीजों का मोतियाबिंद काफी बढ़ा हुआ था। इससे इनके आंखों की रोशनी जाने का भी खतरा था। जांच के बाद इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल इन लोगों की आंखों का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। अब वे पूरी तरह से ठीक हैं। मौके पर ट्रस्ट के सचिव एमपी जैन ने बताया कि न्यास की ओर से शक्तिधाम दादीजी मंदिर में प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को बड़े स्तर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। इसमें आंखों के अतिरिक्त हैपेटाइटिस, मधुमेह, दांत समेत अनेक बीमारियों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाती है। इसके बाद गरीब मरीजों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन न्यास की ओर से करवाया जाता है। मौके पर अमर अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पवन भगत, विवेक गोयनका समेत दोनों संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहे।