आज 15 गरीब मरीजों के मोतियाबिंद का फेको विधि से निःशुल्क ऑपरेशन अग्रसेन सेवा न्यास द्वारा श्री बालाजी नेत्रालय में कराया गया। मौके पर नेत्रालय के निदेशक डॉ शशि मोहनका ने बताया कि इन मरीजों का चयन अग्रसेन सेवा न्यास एवं ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में किया गया था। डॉ मोहनका ने बताया कि सभी का मोतियाबिंद काफी अधिक बढ़ा हुआ था लेकिन पैसों के अभाव के कारण ऑपरेशन नही कर पा रहे थे इससे इनके आंखों की रोशनी जाने का भी खतरा था। मौके पर अग्रसेन सेवा न्यास के सचिव अमर अग्रवाल ने बताया कि न्यास द्वारा प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को मरीजों के आंखों की निःशुल्क जांच की जाती है। तथा गरीब मरीजों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन न्यास द्वारा करवाया जाता है।
एम पी जैन ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक महीने के चौथे रविवार को निःशुल्क जांच एवं आपरेशन भी किया जाता है साथ हीं प्रत्येक मरीज एवं उनके सहयोगी को भंडारा प्रसाद भी राधादेवी ट्रस्ट द्वारा खिलाया जाता है। मौके पर अक्षय अग्रवाल, सूर्य नारायण बिनोद अग्रवाल, सुबोध जैन, पुष्पा जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
अग्रसेन सेवा न्यास ने कराया पंद्रह गरीबों का निःशुल्क फेको विधि से मोतियाबिन्द ऑपरेशन
- undekhilive
- April 29, 2024
- 7:46 pm