पटना। भीषण गर्मी को देखते हुए नारायण रेकी सत्संग परिवार के पटना हेड अरविंद कुमार के नेतृत्व में सामाजिक पहल के तहत गरीब सब्जी बिक्रेताओं और जरूरतमंद लोगों को सैकड़ों छाता वितरित किए गए। यह वितरण सुगादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित राज अकेला एवं प्रभु आहार के अध्यक्ष राकेश कुमार के सहयोग से जक्कनपुर एवं गुलजारबाग सब्जी मंडी में किया गया।
अरविंद कुमार ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य तपती धूप में मेहनत करने वाले सब्जी विक्रेताओं, ठेले वालों और अन्य जरूरतमंदों को राहत प्रदान करना है। इस अवसर पर अरविंद कुमार ने कहा कि नारायण रेकी सत्संग परिवार की संस्थापिका राज दीदी का कहना है कि “हर इंसान तन, मन, धन व संबंधों में स्वस्थ हो, हर घर में सुख, शांति-समृध्दि हो व हर व्यक्ति उन्नति, प्रगति व सफलता प्राप्त करे। मौके पर अमित राज ने कहा कि यह छोटा सा कदम उन लोगों की मदद करेगा जो तेज धूप में अपनी आजीविका कमाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
वितरण में संस्थान के पिंकी सिंह, शशि शेखर, संजय प्रसाद, संजीव कुमार एवं अन्य सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्य की स्थानीय लोगों ने सराहना की और इसे एक उत्कृष्ट समाजसेवा बताया। मौके पर प्रभु आहार के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि नारायण रेकी संस्थान समय-समय पर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का आयोजन करता रहा है। आगे भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहेगा।
