एनओयू के और 59 कोर्स में ले सकते हैं दाखिला, यूजीसी के फैसले से यह होगा फायदा

पटना। नालंदा खुला विश्वविद्यालय को आगे के सत्र के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने मान्यता प्रदान कर दी है। इस बार यूजीसी ने 59 कोर्सों को चलाने की अनुमति प्रदान की है। एनओयू को इस आशय का पत्र भी प्राप्त हो गया है। विवि की मान्यता इसी सत्र में समाप्त हो रही थी। अगर यूजीसी नए सत्र में नामांकन के लिए मान्यता नहीं देता तो 25-30 हजार छात्र नामांकन से वंचित हो जाते। अब विवि की यह चिंता खत्म हो गई है। छात्रों को यहां पढ़ाई के लिए और अधिक विकल्प मिल जाएंगे।

हालांकि अभी बीएड कोर्सों की अनुमति प्रदान नहीं मिली है। विवि को उम्मीद है कि जल्द बीएड कोर्स की भी अनुमति मिल जाएगी। इधर राज्य के पांच नियमित विश्वविद्यालयों में पिछले तीन वर्षों से दूरस्थ शिक्षा से पढ़ाई बंद है। नैक के नए नियम के मुताबिक ए ग्रेड वाले विवि ही दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पढ़ाई करा सकते हैं। राज्य के किसी विवि को नैक से ए ग्रेड प्राप्त नहीं है। इस वजह से पटना विवि के डीडीई में पढ़ाई बंद है। यही वजह है इग्नू में नामांकन कराने वाले छात्रों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस बार करीब 75 हजार नामांकन हुआ है।

दीक्षांत में शामिल होने के लिए सात तक करें पंजीयन
एनओयू का 15वां दीक्षांत समारोह 11 जनवरी को बापू सभागार के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्र अब सात जनवरी तक अपना रजिस्ट्रेशन www.nou.ac.in पर करवा सकते हैं। इससे पहले अंतिम तिथि चार जनवरी थी। इसमें वार्षिक परीक्षा 2020 एवं वार्षिक परीक्षा 2021 के पीजी, पीजी डिप्लोमा तथा स्नातक परीक्षाओं में सफल छात्रों को डिग्री व गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?