आधार फाउंडेशन व प्रभु आहार ने बांटा सत्तू और गुड़, 14 अप्रैल को मनाई जाएगी सतुआनी

पटना। सतुआनी की पूर्व संध्या पर गुरुवार को प्रभु आहार सेवा समिति और आधार फाउंडेशन की ओर से गरीब अंटाघाट सब्जीमंडी के पास जरूरतमंदों को सत्तू और गुड़ का वितरण किया गया। अंटा घाट के आसपास झोपड़पट्टी में रहने वाले सैकड़ों लोगों ने यहां पर आकर सत्तू एवं गुड़ संस्था के सदस्यों से प्राप्त किया। मौके पर प्रभु आहार के महासचिव मुकेश जैन ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य है अधिक से अधिक जरूरतमंदों की सेवा करना। आधार फाउंडेशन के राकेश कुमार ने कहा कि पर्व को गरीब लोग भी खुशी से मनाएं, यही हमारी प्राथमिकता है। ऐसे आयोजनों से हमारी कोशिश रहती है लोग अपनी परंपराओं के बारे में जानें और उसका पालन करें। वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष राकेश कुमार, मुकेश जैन, राकेश शर्मा, राकेश परासर, राकेश कुमार एवं अन्य सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

क्या है सतुआनी
भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण पर्व मेष संक्रांति (बैशाखी) 14 अप्रैल को पूरे देश में परंपरागत रूप से आस्था व श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। इसे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में सतुआन या सतुआनी के नाम से जानते हैं। इस दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेंगे और एक माह से चल रहे खरमास का समापन होगा और मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?