आज महाराणा प्रताप भवन से एक साथ निकलेगी 51 दूल्हों की बारात…पढ़िए इस शादी में क्या है खास

पटना। मां वैष्णो देवी सेवा समिति की ओर दो दिव्यांग सहित 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह की तैयारियां जारी हैं। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने दी। जगजीवन सिंह ने बताया कि 25 जून शाम चार बजे एक साथ सभी 51 बारात महाराणा प्रताप भवन से निकलेगी और विवाह स्थल श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल जाएगी।

महाराणा प्रताप भवन से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल तक के रास्ते मे 30 व्यावसायिक, सामाजिक संगठन एवं आम लोग अपने अपने स्तर से बारात का स्वागत करेंगे। कोई पानी, कोई जूस पिलायेगा तो कोई छतों से बारात पर फूलों की वर्षा करेगा। समिति के सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक कन्हैया अग्रवाल कन्नू ने बताया कि श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शादी के लिए 51मंडप बनाये गए हैं जिनमे शादी की रस्में होंगी। इससे पूर्व हॉल के स्टेज पर दूल्हा दुल्हन के जयमाल की रस्म होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री माननीय सुशील कुमार मोदी उपस्थित होंगे। मुख्य अतिथि महामहिम द्वारा चार विशिष्ट लोगों, आज तक के सुप्रिया प्रसाद, प्रसिद्ध स्टार्टअप संयोजक कामिनी झा, समाज सेवी महेश सवानी एवं प्रसिद्ध गायिका प्रिया मल्लिक को सम्मानित किया जाएगा।

शादी के बाद सभी नवविवाहित जोड़ों को मां वैष्णो देवी सेवा समिति की ओर से बतौर उपहार एक साइकिल, एक सिलाई मशीन, एक सेट बर्तन और 15 दिन का राशन भी दिया जाएगा। मुकेश हिसारिया ने बताया कि शादी समारोह का पूरा लाइव प्रसारण लगभग दस यू ट्यूब एवं लोकल चैनल करेंगे। इससे जो लोग स्वयं उपस्थित नहीं हो पाएंगे वे देख सकेंगे। कार्यक्रम में आने वाले को आमंत्रण कार्ड दिया गया है। इसके अतिरिक्त जिनके पास कार्ड नहीं पहुंच पाया है, उनको ई-कार्ड भेजा जा रहा है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?