पटना। बिहार के 1454 केंद्रों पर 13 लाख 18 हजार 227 छात्र-छात्राएं एक फरवरी से इंटर की परीक्षा देंगे। परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी तक दो पालियों में किया जाएगा। परीक्षा में 6 लाख 36 हजार 432 छात्राएं तथा 6 लाख 81 हजार 795 छात्र शामिल होंगे। इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। पटना जिला में 41.593 छात्राएं एवं 38.048 छात्र सहित कुल 79641 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। राजधानी में इसके लिए 50 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। पटना जिले में इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में अधिक है। इस वर्ष हर विद्यार्थी को यूनिक आईडी जारी की गई है।
दस सेट में होगे प्रश्न पत्र
सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा के प्रश्न पत्र के 10 सेट कोड था- ए. बी. सी. डी. ई. एफ. जी. एच.आई तथा जे हैं। परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका आदि को पढ़ने के लिए दिया जाएगा। जाएंगे। उदाहरण स्वरूप 100 अंकों वाले विषय में विद्यार्थी से 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न (प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का) पूछे जाते हैं, जिसमें 100% अतिरिक्त प्रश्नी का विकल्प मिलने से कुल जगह 100 हो जायेगी और उसमें से किन्हीं 50 रनों का हल विद्यार्थियों को करना होगा। परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले केन्द्र पर पहुंचना होगा।
दो स्तर पर परीक्षार्थियों की स्क्रीनिंग
पटना जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सोमवार को एसके मेमोरियल में ब्रीफिंग के दौरान डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को कदाचार मुक्त परीक्षा कराने का टास्क दिया है। डीएम ने कहा कि दो स्तर पर परीक्षार्थियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। केन्द्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की तलाशी के बाद प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी।
कंट्रोल रूम आज से सक्रिय
परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए व्हाट्सएप ग्रुप एवं कंट्रोल रूम बनाया गया है। समिति द्वारा इंटर परीक्षा, 2023 के सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए बिहार बोर्ड अनुअल एग्जाम 2023 नाम से एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें सभी जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वरीय पदाधिकारी भी शामिल हैं।