पटना। महावीर वात्सल्य अस्पताल के ब्लड बैंक में विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें रोटरी पाटलिपुत्र ने सह आयोजक की भूमिका निभाई। इसके अलावा यूनिवर्सल ब्लड बैंक, लायंस क्लब ऑफ नव्या, साईं अंगना जैसे कई संगठनों की सहभागिता भी रही। महावीर वात्सल्य अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एस कौशलेन्द्र ने बताया कि रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में स्वेच्छा से लोग पहुंचे। विश्व रक्तदान दिवस पर शिविर में महावीर वात्सल्य अस्पताल के डॉ. कौशलेन्द्र, डॉ. बिनय रंजन, रोटरी पाटलिपुत्र के विपिन चाचान समेत 61 लोगों ने रक्तदान किया।
महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डॉ. एनपी सिंह ने कहा कि रक्तदान को महादान माना गया है। रक्तदान के जरिए लोगों की जान बचायी जाती है। ऐसे दानवीर अभिनन्दन के योग्य हैं। इस रक्तदान शिविर में महावीर पैरामेडिकल और नर्सिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महावीर वात्सल्य अस्पताल के वरीय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बिनय रंजन, डॉ. प्रभात और डॉ. विवेक पांडेय ने बताया कि अस्पताल के नीकू समेत विभिन्न वार्डों में भर्ती नवजात शिशुओं को रक्त की आपात आवश्यकता होती है। अस्पताल के ब्लड बैंक में ही रक्त सुरक्षित रहने पर कभी भी आवश्यकता होने पर नवजात एवं अन्य शिशुओं को रक्त चढ़ाया जाता है।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. कौशलेन्द्र ने बताया कि महावीर वात्सल्य अस्पताल के स्त्री एवं प्रसव रोग, जनरल मेडिसिन, महावीर हार्ट हॉस्पीटल समेत विभिन्न विभागों में भर्ती मरीजों को भी रक्त मुहैया कराया जाता है। महावीर वात्सल्य अस्पताल के चौथे तल्ले पर स्थित अत्याधुनिक उपकरणों वाले ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट्स भी अलग किए जाते हैं। महावीर ब्लड बैंक में सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की सुविधा उपलब्ध होने से प्लेटलेट्स की कमी को तेजी से पूरा किया जा सकता है। रक्तदान शिविर के मौके पर महावीर वात्सल्य अस्पतालके अपर निदेशक और पूर्व आईएएस अधिकारी रामबहादुर यादव, पैथोलॉजी विभाग की हेड डॉ. अनीता, डॉ. अमित, रोटरियन अनिल रिटोलिया, सुषमा रिटोलिया, रुचिका अग्रवाल, संदीप सर्राफ, संजय भरतिया, श्रुतिका बंसल, श्याम अग्रवाल, नीति झुनझुनवाला आदि मौजूद रहे।