पटना। पटना के लोगों को भी मोबाइल की 5जी सेवा मिलेगी। अब वे हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का आनंद उठा सकेंगे। मकर संक्रांति पर रिलायंस जियो राजधानीवासियों को यह तोहफा देने जा रही है।
पटना में रिलायंस जियो ट्रू 5जी सेवा की शुरुआत 14 जनवरी को होगी। पहले पटना सिटी से लेकर दानापुर तक के उपभोक्ता 5जी सेवा का उपयोग कर सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार जियो वेलकम ऑफर के जरिए अपने उपभोक्ताओं को इस सेवा के लिए आमंत्रित करेगी। पहले 5जी स्मार्टफोन वाले ऐसे उपभोक्ता जो न्यूनतम 239 या उससे अधिक का रिचार्ज कराते हैं, उन्हें ही 5जी सेवा मिलेगी। उनके पास वेलकम ऑफर का मैसेज जाएगा और यूजर्स माय जियो एप में जाकर इस 5जी सेवा को सक्रिय कर सकेंगे।
एप के जरिए 4जी सिमकार्ड भी 5जी में बदला जा सकेगा। जानकारी के अनुसार देशभर में व्यावसायिक लॉन्चिंग होने तक जियो उपभोक्ता 100 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा का उपयोग करेंगे। बाद में जियो 5 जी पैक लेकर आएगी। बता दें कि रिलायंस जियो 14 जनवरी को केवल पटना और मुजफ्फरपुर में ट्रू 5जी सेवा लॉन्च करेगी।
कुछ जगहों पर एयरटेल भी दे रही 5जी सेवा
पटना में एयरटेल ने भी 28 नवंबर को कुछ चुनिंदा जगहों पर एयरटेल 5जी प्लस सेवा की शुरुआत की थी। यह सुविधा राजधानी में पटना साहिब गुरुद्वारा, पटना रेलवे स्टेशन, डाकबंगला, मौर्यालोक, बेली रोड, बोरिंग रोड, सिटी सेंटर मॉल, इंडस्ट्रियल एरिया समेत कुछ चुनिंदा जगहों पर ही मिल रही है।