43 वीं इंटर स्कूल फोक डांस प्रतियोगिता 26 को बापू सभागार में

रोटरी क्लब ऑफ पाटलिपुत्र की ओर से 26 अक्टूबर को बापू सभागार में 43वीं रोटरी पाटलिपुत्र इंटर स्कूल फोक डांस प्रतियोगिता 2024 का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र – छात्राएं अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। सीनियर और जूनियर दो वर्गों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

23 स्कूलों के 51 टीमें हिस्सा लेगी। 51 टीमों में कुल 811 बच्चे लोक नृत्य का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर विपिन चाचान, मुख्य अतिथि सम्राट चौधरी, सम्मानित अतिथि मंत्री बिहार सरकार अशोक चौधरी एवं बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन करेंगे।उक्त जानकारी क्लब की अध्यक्ष स्वाति मोदी एवं क्लब के संयोजक अनिल रिटोलिया ने दी।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?