राजधानी में तैनात हैं 42 मजिस्ट्रेट, उत्साह से मनाएं नया साल…बोटिंग का नहीं उठा पाएंगे लुत्फ

पटना। नये साल पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है। गंगा दियारा, पटना के पार्क, गंगा एक्सप्रेसवे, चिड़ियाघर और गोलघर और गांधी मैदान पर खास नजर है। किसी प्रकार की दिक्कत होने पर लोग नियंत्रण कक्ष को सूचना दे सकते हैं। डीएम ने बाइकर्स पर कार्रवाई करने को कहा है। जेपी गंगा पथ पर पुलिस पैदल मार्च करेगी।
डीएम ने सभी एसडीओ और डीएसपी को निर्देश दिया है कि अपने अपने क्षेत्रों में स्थिति की निगरानी के लिए भ्रमण जरूर करें। स्पेशल मोबाइल टीम सुबह से शाम तक गश्त करेगी। मुख्य जगहों पर क्विक रिस्पांस टीम तैनात है। भीड़ वाले प्रमुख स्थानों जू, ईको पार्क, गांधी मैदान, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, पटन देवी मंदिर सहित सभी प्रमुख स्थलों पर प्रशासन मुस्तैद रहेगा। मुख्य 33 स्थानों पर 42 से अधिक मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसर तैनाती हैं। सशस्त्र बल, महिला बल तथा लाठी बल भी मुस्तैद है।
गांधी सेतु पर तैनात किए गए पुलिस अधिकारी 31 दिसंबर से दो दिसंबर की शाम पांच बजे तक गंगा में नाव नहीं चलेगी। नाव परिचालन पर रोक के लिए आठ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

जगह-जगह तैनात रहेगी एंबुलेंस
डीएम के निर्देश पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर सिविल सर्जन द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष में 2 एम्बुलेंस तथा भीड़ वाले प्रमुख स्थानों जैसे जू गेट नंबर एक व दो, ईको पार्क, कुम्हरार, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर पर 1-1 एम्बुलेंस आवश्यक औषधियों तथा चिकित्सक दल सहित रहेगी। संजय गांधी जैविक उद्यान, ईको पार्क, कुम्हरार पार्क, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर, गांधी मैदान स्थित चिल्ड्रेन पार्क समेत प्रमुख स्थलों पर 1-1 क्यूआरटी तैनात की गई है।
कलेक्ट्रेट घाट से मित्तन घाट तक बाइकर्स पर रोक
नव वर्ष पर नवनिर्मित अटल पथ एवं जेपी गंगा पथ के रास्ते कलेक्ट्रेट घाट से राजा घाट एवं भद्र घाट से मित्तन घाट तक बाइकर्स गैंग पर नजर रहेगी। डीएम और एसएसपी ने कहा कि इस रास्ते को शनिवार से दो जनवरी के अपराह्न 03.00 बजे तक बाइकर्स के लिए प्रतिबंधित किया गया है। रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। जेपी गंगा पथ एवं रिवर फ्रंट के रास्ते पर पैदल गश्त की जायेगी। इसमें पर्याप्त संख्या में फोर्स एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?