राजद कार्यालय में पार्टी का 27वाँ स्थापना दिवस मनाया गया

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पार्टी के वीरचंद पटेल पथ स्थित प्रदेश कार्यालय में झंडोत्तोलन कर स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पार्टी कार्यालय को फूलों से सजाया गया था। आज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे। अपने भाषण में उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव स्थापना दिवस के अवसर पर अपने पुराने अंदाज में दिखे। उन्होंने अपने संबोधन में भोजपुरी भाषा का भी खूब इस्तेमाल किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “बिहार में ऐसे ही गरीब लोगों को डराया जाता था। हम नहीं रहेंगे तो फूल-माला चढ़ाया जाएगा। आप नहीं रहोगे तो क्या गति होगी आपकी मोदीजी, सोच लीजिए। हमारे पीछे बहुत लोग है आपके पीछे कौन है मोदी जी?” उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है।

उन्होंने कहा कि आज देश की एकता-अखंडता और भाईचारे को रौंदा जा रहा है। राम-रहीम के बंदों को नफरत में धकेला जा रहा है। बाबा साहेब आंबेडकर ने जो संविधान दिया था, उस संविधान को सांप्रदायिक ताकत खत्म करने का काम कर रही है।

मोदी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि गरीबी-बदहाली मिटाने की सूझबूझ नहीं है। हर जगह मोदी जी विधायकों को खरीद कर सरकार बना रहे हैं।
लालू यादव ने अपने और परिवार के उपर सीबीआई द्वारा दायर चार्ज शीट के बारे में लोगों से कहा कि हमलोगों के ऊपर केस करके डराने की कोशिश की जा रही है। हम डरनेवाले नहीं हैं। देश में आज फासीवादी ताकतें आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास कर रही है। अन्याय-जुल्म ज्यादा दिन नहीं चलता। 

राजद सुप्रीमो ने स्थापना दिवस पर पुराने सभी नेताओं को भी याद किया। उन्होंने एनसीपी की टूट को लेकर भी भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पटना में विपक्ष को लेकर हमलोग बैठक बुलाए थे। हमलोग एकजुट हैं।
लालू प्रसाद यादव के पार्टी कार्यालय पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, मंत्री तेजप्रताप यादव, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, कांति सिंह सहित बिहार के कई मंत्री और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?