पटना। लक्ष्मी नेत्रालय एवं श्री श्याम मंडल ट्रस्ट पटना के सौजन्य से जमाल रोड पटना में 9 अप्रैल (रविवार) 2023 को नि:शुल्क सम्पूर्ण नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 250 लोगो के आंखों की जांच की गयी। इसमें से ग्लूकोमा के 18, आंख के पर्दे (रेटिना) के 15, लेसिक के 6, कॉर्नियल इन्फेक्शन के 4, पुतली के जख्म 2, ड्राई आई (आंख का सूखापन) के 20, एलर्जी (रेड आई ) के करीब 35 एवं मोतियाबिंद के 30 मरीजों का इलाज किया गया। इस शिविर में करीब 120 लोगों को नि:शुल्क चश्मा एवं दवा भी वितरण किया गया।
इस मौके पर पटना के नेत्र विभाग के डॉ. अभिषेक कुमार केडिया रेटिना सर्जन, डॉ. शिल्पी अग्रवाल ग्लूकोमा सर्जन, डॉ. आशीष कुमार केडिया कॉर्निया एवं लेसिक सर्जन, श्री श्याम मंडल ट्रस्ट पटना के अध्यक्ष रमेश गुप्ता, सचिव दिलीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश सिकारिया एवं सदस्य ध्रुव मुरारका, मनोज अग्रवाल, रितेश तुलस्यान, राम सावल, राम ड्रोलिया, ललन लाठ, शंकर शर्मा, नरेन्द्र शर्मा एवं कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस शिविर का आयोजन लक्ष्मी नेत्रालय के डायरेक्टर एवं रेटिना सर्जन डॉ. अभिषेक कुमार केडिया एवं श्याम मंडल ट्रस्ट के नेतृत्व में किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच आंख से संबंधित रोगों के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है। इस शिविर में लक्ष्मी नेत्रालय के ग्लूकोमा के वरीय नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शिल्पी अग्रवाल ने लोगों को ग्लूकोमा (काला मोतिया) जैसी जटिल बीमारी से होने वाले नुकसान एवं उपचार से संबंधित जानकारी के बारे में अवगत कराया और आंख में कॉर्निया से संबंधित रोगों एवं लेसिक लेजर को लेकर डॉ. आशीष कुमार द्वारा परामर्श दिया गया ।
इस मौके पर लक्ष्मी नेत्रालय के डायरेक्टर डॉ. एसके केडिया की ओर से चयनित सभी मोतियाबिंद के मरीजो को नि:शुल्क (IOL) लेंस लगाकर ऑपरेशन करने एवं इस तरह के शिविर का आयोजन भविष्य में करने की घोषणा की और शिविर को सफल बनाने के लिए सभी लोगो को धन्यवाद दिया।