21 गरीब माताओं को सामूहिक छठ करवाया माता रानी सेवा समिति ने

21 ऐसी गरीब माताएं जो छठ पूजा करना चाहती थीं लेकिन पैसे के अभाव में छठ पूजा नही कर पा रही थीं उन सभी को श्री माता रानी सेवा समिति ने छठ पूजा करवाया। इन माताओं को पूरे विधि विधान के साथ पूजा कराने की सभी व्यवस्था करवाई गई। नहाए खाए से लेकर पारण तक की सारी व्यावस्था संस्था द्वारा की गई। खरना का महा प्रसाद आम जनता के लिए भी संस्था की तरफ से वितरित किया गया। संस्था के सचिव मुन्ना प्रसाद ने बताया कि अस्थाचल सूर्य और उदित होते सूर्य को अर्घ्य नवनिर्मित घाट से महिलाओं ने दिया। समिति द्वारा आज पारण का भी प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष आशीष कुमार,सचिव अमित कुमार, कोषअध्यक्ष राजेश रोशन,नरेश अग्रवाल, नीरज पंडित, सोनू अग्रवाल, टिंकू, मोनू, अंशु, भोला के साथ संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे।
संस्था के अध्यक्ष आशीष कुमार सोनू जी ने बताया की सोमवार 20/11/23 को संस्था द्वारा विशाल माता का जागरण का रात्रि नौ बजे से आयोजन किया जायेगा,जिसमे कई तरह की झांकी के साथ कलाकार अपने भजनों से भक्तो को मंत्रमुग्ध करेंगे।।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment