पटना में मेगा क्विज में 18 दिसंबर को एक साथ 2000 बच्चे लेंगे भाग…पढ़िये क्या है प्रतियोगिता

पटना। गांधी मैदान के पास स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 18 दिसंबर को ज्ञान मंथन मेगा इंटर स्कूल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी। अग्रभारत फाउण्डेशन के अध्यक्ष गणेश खेतरीवाल ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों में भारतीय संस्कृति, इतिहास, पुरातन शास्त्र परंपरा, रीति-रिवाज आदि के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
उन्होंने बताया कि तीसरी बार यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रति वर्ष ज्ञान मंथन क्विज के प्रति स्कूली बच्चों का आकर्षण बढ़ता जा रहा है।

खेतरीवाल ने बताया कि इसके लिए ज्ञान मंथन नाम से एक किताब प्रकाशित की गई है। इस किताब में भारतीय संस्कृति, इतिहास, स्वाधीनता संग्राम, रामायण, महाभारत आदि से प्रश्न तथा उनके उत्तर दिए गए हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी स्कूलों में यह किताब निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। क्विज में इसी किताब से सवाल पूछे जाएंगे। इस प्रतियोगिता में पटना के 16 प्रतिष्ठित स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। प्रत्येक स्कूल के दो-दो बच्चे मुख्य स्टेज पर रहेंगे और ऑडिएंस में प्रत्येक स्कूल के करीब सौ-सौ बच्चे होंगे। प्रश्नोत्तरी के बीच-बीच में करीब 200 प्रश्न ऑडिएंस में बैठे बच्चों से भी पूछे जाएंगे। सही जवाब देने वाले बच्चे को तुरंत पुरस्कार दिया जाएगा। खेतरीवाल ने बताया कि भाग लेने वाले सभी बच्चों को मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। साथ ही हाल में उपस्थित सभी को नाश्ते का पैकेट भी दिया जाएगा। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में केवल निबंधित स्कूलों के बच्चे ही भाग ले सकेंगे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?